BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 दिसंबर, 2007 को 06:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रूसी संसद के लिए मतदान जारी
क्रेमलिन
रूस में संसदीय चुनाव के लिए 330 विदेशी पर्यवेक्षक हैं
रूस में नई संसद चुनने के लिए मतदान चल रहा है. लगभग दस करोड़ मतदाताओं के लिए देशभर में 95 हज़ार मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

रूस से बाहर भी 100 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. हालाँकि जॉर्जिया ने इसका विरोध किया था, इसके बावजूद रूसी सरकार ने जॉर्जिया के अब्ख़ाज़िया और दक्षिण ओसेतिया में मतदान केंद्र बनाए हैं.

इन क्षेत्रों में रूस के पासपोर्टधारी लोगों का बहुमत है.

आखिरी में मतदान रूस के पश्चिमी हिस्से बाल्टिक तट की सीमा पर होगा.

निष्पक्षता पर सवाल

हालांकि इस बात की बहुत चिंता की जा रही है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे.

मुख्य विपक्षी दल
यूनाइटेड रसिया
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ रसिया
लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ रसिया
ए फेयर रसिया
याब्लोको
यूनियर ऑफ़ राइट फ़ोर्सेस

बहुत से मतदाता मीडिया को साक्षात्कार और इंटरनेट पर ब्लॉग्स के ज़रिए बता रहे हैं कि पार्टी विशेष के लिए मतदान करने के लिए उन पर किस तरह के दबाव डाले जा रहे हैं.

हालाँकि निचले सदन ड्यूमा के लिए 11 राजनीतिक दल मैदान में हैं लेकिन यह तय नहीं है कि इनमें से कितने दलों को आवश्यक सात प्रतिशत मत मिलेंगे.

माना जा रहा है कि इन चुनावों से ही तय होने जा रहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का राजनीतिक भविष्य क्या होगा.

संवाददाताओं का कहना है कि महीने भर चला चुनाव प्रचार फीका ही रहा है और ज़्यादातर रूसियों का मानना है कि इन चुनावों के बाद भी राजनीतिक समीकरण यथावत रहने वाले हैं.

पुतिन का दांव

चुनाव परिणामों से यह तय होगा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगला क़दम क्या उठाने जा रहे हैं.

उन्हें मार्च में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के बाद अपना पद छोड़ना है.

उन्होंने साफ़ कर दिया है कि वे किसी न किसी रुप में शीर्ष नेतृत्व में बने रहना चाहते हैं.

उधर इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि मतदान के आँकड़ों और चुनाव परिणामों में हेरफेर हो सकता है.

मॉस्को स्थिति ब्रितानी राजदूत टोनी ब्रेंटन ने बीबीसी को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन असंतुलित है और अधिकारों का दुरुपयोग किया जा रहा है.

उन्होंने इस बात को लेकर भी निराशा ज़ाहिर की है कि रुसी सरकार ने यूरोपीय पर्यवेक्षकों के संगठन का वहाँ पहुँचना असंभव बना दिया है.

ऐसे में अब पूरे देश के लिए कुल 330 विदेशी पर्यवेक्षक हैं. और रूस के नए नियमों के अनुसार किसी भी मतदान केंद्र के भीतर किसी भी स्वतंत्र पर्यवेक्षक संस्था को जाने की अनुमति नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
रूस में नई संसद के लिए मतदान शुरु
01 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना
रूस ने ब्रिटेन को चेतावनी दी
17 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>