|
कास्परोव रैली के दौरान गिरफ़्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस में विपक्ष की राजनीति कर रहे शतरंज के पूर्व विश्व चैंपियन गैरी कास्परोव को एक रैली प्रदर्शन के दौरान गिरफ़्तार कर लिया गया है. उन्हें पाँच दिनों के लिए जेल भी भेज दिया गया है. उनको साथ विपक्षी गठबंधन के कुछ अन्य नेताओं को भी गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई उस समय की जब विपक्षी रैली लेकर चुनाव आयोग की ओर जा रहे थे. गैरी कास्परोव पर अनिधिकृत रैली निकालने और गिरफ़्तारी का विरोध करने के आरोप हैं. विपक्षियों की यह रैली ऐसे समय पर निकली है जब रूस में चुनाव होने जा रहे हैं और माना जा रहा है कि इसमें व्लादिमीर पुतिन के समर्थकों की व्यापक जीत होने वाली है. कोई तीन हज़ार लोगों की इस रैली में प्रदर्शनकारी बैनर और पोस्टर लिए हुए थे जिसमें देश को पुतिन से निजात दिलाने की बात लिखी गई थी. उनका आरोप है कि संसदीय चुनाव में मतदाताओं को विकल्प नहीं दिए गए हैं. उल्लेखनीय है कि दो दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने दूसरे उम्मीदवारों को चुनाव में हिस्सा लेने से रोक दिया है. इन प्रदर्शनकारियों में से कोई सौ लोग पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ दिया था और आगे बढ़ गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें रूस में पुतिन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन15 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना गैरी कैस्परोफ़ मॉस्को में गिरफ़्तार14 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना पुतिन को कास्पारोव की चुनौती20 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||