|
पुतिन ने नया प्रधानमंत्री नामांकित किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मिखाइल फ़्रैदकौफ़ का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है और उनकी जगह विक्टर ज़ुबकौफ़ को प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकित कर दिया है. विक्टर ज़ुबकौफ़ केंद्रीय वित्तीय जाँच सर्विस के प्रमुख हैं और रूस की राजनीति में जाना-पहचाना नाम नहीं है. तास समाचार एजेंसी ने मुताबिक मिखाइल फ़्रैदकौफ़ ने आने वाली अहम राजनीतिक घटनाओं के संदर्भ में इस्तीफ़ा देने की पेशकश की. इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए पुतिन ने कहा, "हम सबको मिलकर सोचना होगा कि सत्ता का ढाँचा कैसा होना चाहिए ताकि चुनाव से पहले की अवधि के दौरान सब सुचारू रुप से चलता रहे और देश मार्च में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए ख़ुद को तैयार कर सके." पुतिन ने मिखाइल फ़्रैदकौफ़ से कहा है कि जब तक उनकी जगह दूसरे प्रधानमंत्री की पुष्टि नहीं हो जाती वे अपने पद पर बने रहें. विक्टर ज़ुबकौफ़ के नामांकन के मुद्दे पर रूसी संसद का निचला सदन शुक्रवार को मतदान करेगा. रूस के संविधान के मुताबिक कोई भी तीसरी बार राष्ट्रपति नहीं बन सकता, इसलिए पुतिन तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए खड़े नहीं हो सकते. संवाददाताओं का कहना है कि जो व्यक्ति प्रधानमंत्री बनेगा उसके पास सशक्त मंच होगा राष्ट्रपति पद के लिए अभियान चलाने का. अभी तक किसी भी बड़े नेता ने राष्टपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित नहीं की है और न ही पुतिन ने सार्वजनिक तौर पर किसी की हिमायत की है. रूसी मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं कि उप प्रधानमंत्री सर्गइ इवानोव को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता था. उन्हें राष्ट्रपति पद की दौड़ में भी आगे माना जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें रूस ने बनाया 'सबसे शक्तिशाली बम'12 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना रूस का शीतयुद्धकालीन अभ्यास फिर शुरू17 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना जी-8 के पहले अमरीका-रूस में खींचतान05 जून, 2007 | पहला पन्ना रूस में पुतिन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन15 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||