BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 सितंबर, 2007 को 14:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुतिन ने नया प्रधानमंत्री नामांकित किया
पुतिन और फ़्रैदकौफ़
पुतिन ने फ़्रैदकौफ़ को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनने के लिए कहा है
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मिखाइल फ़्रैदकौफ़ का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है और उनकी जगह विक्टर ज़ुबकौफ़ को प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकित कर दिया है.

विक्टर ज़ुबकौफ़ केंद्रीय वित्तीय जाँच सर्विस के प्रमुख हैं और रूस की राजनीति में जाना-पहचाना नाम नहीं है.

तास समाचार एजेंसी ने मुताबिक मिखाइल फ़्रैदकौफ़ ने आने वाली अहम राजनीतिक घटनाओं के संदर्भ में इस्तीफ़ा देने की पेशकश की.

इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए पुतिन ने कहा, "हम सबको मिलकर सोचना होगा कि सत्ता का ढाँचा कैसा होना चाहिए ताकि चुनाव से पहले की अवधि के दौरान सब सुचारू रुप से चलता रहे और देश मार्च में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए ख़ुद को तैयार कर सके."

पुतिन ने मिखाइल फ़्रैदकौफ़ से कहा है कि जब तक उनकी जगह दूसरे प्रधानमंत्री की पुष्टि नहीं हो जाती वे अपने पद पर बने रहें.

विक्टर ज़ुबकौफ़ के नामांकन के मुद्दे पर रूसी संसद का निचला सदन शुक्रवार को मतदान करेगा.

रूस के संविधान के मुताबिक कोई भी तीसरी बार राष्ट्रपति नहीं बन सकता, इसलिए पुतिन तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए खड़े नहीं हो सकते.

संवाददाताओं का कहना है कि जो व्यक्ति प्रधानमंत्री बनेगा उसके पास सशक्त मंच होगा राष्ट्रपति पद के लिए अभियान चलाने का.

अभी तक किसी भी बड़े नेता ने राष्टपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित नहीं की है और न ही पुतिन ने सार्वजनिक तौर पर किसी की हिमायत की है.

रूसी मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं कि उप प्रधानमंत्री सर्गइ इवानोव को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता था. उन्हें राष्ट्रपति पद की दौड़ में भी आगे माना जा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
रूस ने बनाया 'सबसे शक्तिशाली बम'
12 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>