|
सू ची पार्टी के सदस्यों से मिलीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बर्मा में लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची ने लंबे समय के बाद अपनी पार्टी नेशनल लीग फ़ार डेमोक्रेसी के सदस्यों के साथ मुलाकात की है. तीन वर्षों में यह पहला अवसर है कि जब सू ची को उनकी पार्टी के लोगों से मिलने की अनुमति दी गई है. इस मुलाकात से पहले उन्होंने सैन्य सरकार के एक अधिकारी के साथ बातचीत की. इस अधिकारी को विपक्ष के साथ बातचीत के लिए नियुक्त किया गया है. सू ची और उनकी पार्टी के सदस्यों के बीच रंगून के एक सरकारी गेस्टहाउस में मुलाकात हुई. अपने निवास पर नजरबंद सू ची को इस मुलाकात के लिए गेस्टहाउस ले जाया गया. इससे पूर्व गुरूवार को सू ची ने एक बयान में कहा था कि वो सैन्य सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्होंने कहा कि सरकार के साथ बातचीत सार्थक और समयसीमा के तहत होनी चाहिए. हाल में बर्मा में लोकतंत्र के समर्थन में हुए प्रदर्शनों के बाद बर्मा के सैन्य शासकों ने सू ची के साथ बातचीत करने की पेशकश रखी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सू ची की रिहाई के लिए होंगे प्रदर्शन24 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना गम्बारी ने सू ची से मुलाक़ात की30 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना सू ची से मिले संयुक्त राष्ट्र अधिकारी11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना आंग सान सू ची की हिरासत बढ़ाई 27 मई, 2006 | पहला पन्ना सू ची की हिरासत अवधि 'बढ़ाई गई'27 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना लोकतंत्रवादी नेता सू ची 60 की हुईं19 जून, 2005 | पहला पन्ना सू ची के लिए अन्नान का आग्रह23 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||