|
इराक़ में धमाकों में 50 मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में चरमपंथियों ने लगभग 50 लोगों को मार दिया है. उधर अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने इराक़ में निजी सुरक्षा कंपनियों के काम की समीक्षा के आदेश दिए हैं. माना जा रहा है कि ये आदेश इस महीने हुई उस घटना के बाद दिया गया है जिसमें गोलीबारी में ग्यारह इराक़ी मारे गए थे. दूसरी ओर इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी ने कहा है कि पड़ोसी देशों से इराक़ में हथियारों, धन और आत्मघाती हमलावरों के आने से क्षेत्र के लिए बहुत बुरे परिणाम होंगे. अनेक जगह धमाके सिलसिलेवार बम धमाकों के बारे में पुलिस का कहना है कि 32 लोग बग़दाद के शिया बाहुल ज़िले में हुए दो बम धमाकों में मारे गए. यह बम हमले इराक़ में पिछले कुछ हफ़्तों में हुए सबसे घातक हमलों में से हैं. उत्तर-पूर्वी इराक़ में सुन्नी क़बायली नेता के घर के बाहर एक आत्मघाती कार हमले में दस अन्य लोग मारे गए. उत्तरी इराक़ में हुए बम धमाकों में भी क़रीब दस लोगों के मारे जाने की ख़बर है. अमरीकी सेना के प्रवक्ता मेजर-जनरल कीविन बर्गनर ने माना कि पिछले कुछ दिनों में इराक़ में हिंसक गतिविधियाँ बढ़ी हैं. उन्होंने बताया कि ये गतिविधियाँ उन इलाक़ों में अधिक बढ़ी हैं जहाँ चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा सक्रिय माना जाता है. मेजर जनरल बर्गनर ने कहा कि रमज़ान के पवित्र महीने में ऐसा होने की उम्मीद थी लेकिन इस बार पिछले साल की तुलना में कम हमले ही हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में हमले, 85 लोगों की मौत16 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में 14 अमरीकी सैनिकों की मौत22 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी शहर हिला में धमाका, 22 की मौत19 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बसरा से ब्रितानी सैनिकों की वापसी03 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'सैन्य मौजूदगी बढ़ाना विफल क़दम'10 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में भूमिका बढ़ाएगा संयुक्त राष्ट्र23 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||