BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 17 सितंबर, 2007 को 12:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लौट के चैपल भारत आए...
ग्रेग चैपल
विश्व कप में हार के बाद चैपल ने इस्तीफ़ा दे दिया था
विश्व कप क्रिकेट में भारतीय टीम की बुरी हार के बाद कोच का पद छोड़ चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल एक बार फिर भारत लौटे हैं.

लेकिन एक बार फिर भारतीय टीम का कोच बनने की उनकी कोई मंशा नहीं.

दरअसल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने उन्हें अपने क्रिकेट एकेडमी का सलाहकार नियुक्त किया है. इयन चैपल के साथ इयन फ़्रेजर भी इस एकेडमी से जुड़ रहे हैं.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित मोदी ने ये जानकारी दी है. ललित मोदी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष भी हैं.

ललित मोदी ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का ये एकेडमी अक्तूबर से शुरू हो जाएगा.

व्यवस्था

उन्होंने बताया कि आरसीए के क्रिकेट एकेडमी में पाँच इनडोर पिच, एक वीडियो सिस्टम (जिससे विश्लेषण किया जाएगा) और 24 आउटडोर प्रैक्टिस विकेट होंगे.

आरसीए के इस एकेडमी में 70 छात्रों के लिए व्यवस्था होगी. ललित मोदी ने बताया कि ग्रेग चैपल और इयन फ़्रेजर के जुड़ने से एकेडमी को फ़ायदा होगा.

उन्होंने कहा, "ग्रेग चैपल और इयन फ़्रेजर से एकेडमी से जुड़ने के कारण ना सिर्फ़ राजस्थान बल्कि पूरे भारत में क्रिकेट का विकास होगा." ग्रेग चैपल ने भी राजस्थान क्रिकेट एकेडमी से जुड़ने पर ख़ुशी जताई है.

ग्रेग चैपल और इयन फ़्रेजर ने मिलकर एक किताब लिखी है जिसका नाम है- द मेकिंग ऑफ़ चैम्पियंस. इस किताब में ट्रेनिंग के तरीक़े पर काफ़ी शोध हुआ है और चैपल चाहते हैं कि इसके कुछ नुस्खे में एकेडमी में भी आज़माएँ.

इससे जुड़ी ख़बरें
नए कोच की तलाश के लिए समिति
23 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
'चैपल ने किया भारतीय टीम को चौपट'
22 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
'सचिन के बाउंसर पर ग्रेग चैपल बोल्ड'
05 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
कोच ग्रेग चैपल के साथ धक्कामुक्की
22 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया
चैपल करने लगे गांगुली की तारीफ़
19 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
चैपल के बयान से सांसद नाराज़
27 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>