BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 15 सितंबर, 2007 को 13:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेरिस में सिख स्कूल खुला
सिख छात्र
फ्रांस में धार्मिक वेश भूषा पर सख़्त क़ानून लागू होने के माहौल में एक नया सिख स्कूल पेरिस के बाहरी इलाक़े में शनिवार को पहली बार अपने दरवाज़े खोल रहा है.

पेरिस के बाहरी इलाक़े बोबिगनी में यह सिख स्कूल 2004 में स्थापित किया गया था. उसी समय धर्मनिर्पेक्षता क़ानून लागू हुए थे जिनके तहत सिख छात्रों के कक्षाओं में अपनी परंपरागत पगड़ी पहनने से रोका गया है.

इस क़ानून के लागू होने के बाद अनेक सिख छात्रों ने मुख्य धारा के स्कूल छोड़ दिए थे.

बोबिगनी में यह सिख स्कूल एक स्थानीय व्यवसायी ने बनवाया था जिसके बेटे को तीन साल पहले एक सरकारी स्कूल से निकाल दिया गया था.

उस सिख छात्र ने कक्षा में अपनी पगड़ी उतारने से मना कर दिया था.

फ्रांस के नए क़ानूनों के तहत सरकारी दफ़्तरों और स्कूलों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी धर्म के प्रतीक चिन्ह पहनने या उनका प्रदर्शन करना मना है.

इनमें सिखों की पगड़ी और मुसलमान लड़कियों का हिजाब को भी ऐसे ही प्रतिबंधित धार्मिक प्रतीक चिन्ह क़रार दिया गया है.

बोबिगनी इलाक़े में यह नया सिख स्कूल फिलहाल 15 छात्रों के साथ शुरूआत करेगा लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि साल 2007 के आख़िर में एक बड़ा सिख कॉलेज भी खोला जाएगा जहाँ से सिख छात्र बिज़नेस डिग्रियाँ हासिल कर सकेंगे.

हालाँकि इस नए सिख स्कूल के उदघाटन समारोह इस सप्ताहांत में चलेंगे लेकिन औपचारिक रूप से कक्षाओं की शुरूआत सोमवार को ही होगी.

वैसे भी यह स्कूल स्थानीय शिक्षा प्राधिकरण से अपनी मंज़ूरी का इंतज़ार कर रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सिख छात्रों को निकालना सही: अदालत
19 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>