|
पेरिस में सिख स्कूल खुला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांस में धार्मिक वेश भूषा पर सख़्त क़ानून लागू होने के माहौल में एक नया सिख स्कूल पेरिस के बाहरी इलाक़े में शनिवार को पहली बार अपने दरवाज़े खोल रहा है. पेरिस के बाहरी इलाक़े बोबिगनी में यह सिख स्कूल 2004 में स्थापित किया गया था. उसी समय धर्मनिर्पेक्षता क़ानून लागू हुए थे जिनके तहत सिख छात्रों के कक्षाओं में अपनी परंपरागत पगड़ी पहनने से रोका गया है. इस क़ानून के लागू होने के बाद अनेक सिख छात्रों ने मुख्य धारा के स्कूल छोड़ दिए थे. बोबिगनी में यह सिख स्कूल एक स्थानीय व्यवसायी ने बनवाया था जिसके बेटे को तीन साल पहले एक सरकारी स्कूल से निकाल दिया गया था. उस सिख छात्र ने कक्षा में अपनी पगड़ी उतारने से मना कर दिया था. फ्रांस के नए क़ानूनों के तहत सरकारी दफ़्तरों और स्कूलों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी धर्म के प्रतीक चिन्ह पहनने या उनका प्रदर्शन करना मना है. इनमें सिखों की पगड़ी और मुसलमान लड़कियों का हिजाब को भी ऐसे ही प्रतिबंधित धार्मिक प्रतीक चिन्ह क़रार दिया गया है. बोबिगनी इलाक़े में यह नया सिख स्कूल फिलहाल 15 छात्रों के साथ शुरूआत करेगा लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि साल 2007 के आख़िर में एक बड़ा सिख कॉलेज भी खोला जाएगा जहाँ से सिख छात्र बिज़नेस डिग्रियाँ हासिल कर सकेंगे. हालाँकि इस नए सिख स्कूल के उदघाटन समारोह इस सप्ताहांत में चलेंगे लेकिन औपचारिक रूप से कक्षाओं की शुरूआत सोमवार को ही होगी. वैसे भी यह स्कूल स्थानीय शिक्षा प्राधिकरण से अपनी मंज़ूरी का इंतज़ार कर रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें नई जाँच प्रक्रिया पर सिखों का विरोध25 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना फ्रांस में पगड़ी पर फिर बहस छिड़ी06 मार्च, 2006 | पहला पन्ना सिखों के कृपाण पहनने के पक्ष में फ़ैसला04 मार्च, 2006 | पहला पन्ना न्यूयॉर्क में सिखों के साथ दुर्व्यवहार27 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना सिख क़ैदी ने मामला दायर किया20 मई, 2005 | पहला पन्ना सिख छात्रों को निकालना सही: अदालत19 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||