BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 अगस्त, 2007 को 02:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नई जाँच प्रक्रिया पर सिखों का विरोध
पगड़ी
अमरीकी अधिकारी इस फ़ैसले को सही ठहरा रहे हैं
अमरीका में सिख संगठनों ने हवाई अड्डों पर लागू होने वाली नई सुरक्षा प्रक्रिया का विरोध किया है जिसके तहत जाँच अधिकारी पगड़ी की तलाशी ले सकेंगे.

अमरीकी परिवहन सुरक्षा प्रशासन के ताज़ा दिशा निर्देशों में कहा गया है कि सुरक्षा अधिकारियों को और अधिकार दिए जाएंगे और उन्हें पगड़ी की तलाशी की अनुमति दी जाएगी.

अभी तक पगड़ी की तलाशी 'मेटल डिटेक्टर' से होती थी लेकिन अब इस जाँच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाए जाने पर भी सुरक्षा अधिकारी ख़ुद तलाशी ले पाएंगे.

विरोध

मौजूदा प्रक्रिया के तहत सुरक्षा अधिकारी पगड़ी तभी उतरवाते हैं जब मेटल डिटेक्टर किसी तरह की चेतावनी का संकेत दे.

लेकिन अब सुरक्षा अधिकारी अपने हाथों से पगड़ी उतार कर देख सकते हैं कि उसके भीतर कोई चीज तो नहीं छुपाई गई है.

हाल ही में सिखों के कृपाण रखने पर भी विवाद हुआ था जिसके बाद सिख संगठनों ने अभियान चला कर अमरीकी अधिकारियों को इसके धार्मिक महत्व के बारे में बताया था.

अब पगड़ी की तलाशी से संबंधित नए आदेश को सिख संगठनों ने भेदभावपूर्ण और धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने वाला बताया है.

दूसरी ओर परिवहन सुरक्षा प्रशासन का कहना है कि बमों और रासायनिक हथियारों के ख़तरे से निपटने के लिए नई जाँच नीति ज़रूरी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सिख छात्रों के मामले पर फ़ैसला टला
22 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना
सिख और एशियाई मुसलमान चिंतित
12 फ़रवरी, 2004 | पहला पन्ना
पेरिस में सिखों का प्रदर्शन
31 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना
'हमें पगड़ी पहनने का अधिकार है'
03 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना
अमरीकी एयरलाइन पर मुक़दमा
17 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>