|
फ्रांस में पगड़ी पर फिर बहस छिड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांस में उस आदेश को सही ठहराया गया है जिसमें कहा गया है कि सिखों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बिना पगड़ी के तस्वीर खिंचवानी पड़ेगी. काउंसिल ऑफ़ स्टेट का कहना है कि यह फ़ैसला जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है और इसका धार्मिक स्वतंत्रता से कोई ताल्लुक नहीं है. यह नियम फ्रांसीसी परिचय पत्र पर भी लागू होगा. फ्रांस में रहने वाले एक सिख व्यक्ति ने अदालत में इस फ़ैसले को चुनौती दी थी. मानसिंह ने पगड़ी उतारकर फोटो खिंचवाने के आदेश को मानने से इनकार कर दिया था और अदालत में चले गए थे. मानसिंह के वकीलों का कहना है कि वे इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने पर विचार कर रहे हैं. फ्रांस के सिख समुदाय ने राष्ट्रपति ज्याक शिराक से अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेपर करें. स्कूल फ्रांस में सरकार ने स्कूलों में धार्मिक चिन्हों को धारण करने पर पूरा प्रतिबंध लगा दिया है जिसमें सिखों की पगड़ी भी शामिल है. पिछले वर्ष फ्रांस में बड़ी संख्या में सिख छात्रों को स्कूलों से निकाल दिया गया था क्योंकि उन्होंने अपनी पगड़ी हटाने से इनकार कर दिया था. इस क़ानून के लागू होने के बाद फ्रांस में सिखों ने कई बार प्रदर्शन किए हैं और भारत सरकार से मामले में हस्तक्षेप की अपील की है. फ्रांसीसी सरकार का कहना है कि वह अपने धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को मज़बूत करना चाहता है इसलिए यह क़ानून बनाया गया है जबकि कई अल्पसंख्यक समुदायों का कहना है कि धार्मिक स्वतंत्रता का हनन है. | इससे जुड़ी ख़बरें पेरिस में सिखों का प्रदर्शन31 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना सिख और एशियाई मुसलमान चिंतित 12 फ़रवरी, 2004 | पहला पन्ना 'तेरह अप्रैल विश्व पगड़ी दिवस हो'13 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस क्या धार्मिक चिन्हों पर पाबंदी ठीक है?02 सितंबर, 2004 | आपकी राय 'हमें पगड़ी पहनने का अधिकार है'03 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||