BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 सितंबर, 2007 को 01:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंडोनेशिया में फिर भूकंप के झटके
इंडोनेशिया में भूकंप
इंडोनेशिया में फिर सूनामी की चेतावनी जारी की गई है
इंडोनेशिया के दक्षिणी सुमात्रा में फिर भूकंप का तगड़ा झटका लगा है. इसके बाद सूनामी की चेतावनी जारी की गई थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया.

रिक्टर स्केल पर 8.4 की तीव्रता वाले भूकंप के कोई 12 घंटे बाद भूकंप का यह झटका लगा है.

बुधवार को आए भूकंप में कई इमारतें नष्ट हो गईं थीं, संचार और बिजली व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई थी और कम से कम नौ जानें गईं थीं.

इसके बाद भी सूनामी की चेतावनी जारी की गई थी लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया था.

सूनामी की चेतावनी जारी करने वाले देशों में इंडोनेशिया, भारत, मलेशिया और श्रीलंका शामिल थे.

अब भारत और मलेशिया ने भी कहा है कि सूनामी की आशंका नहीं है लेकिन स्थिति पर नज़र रखी जा रही है.

भूकंप

बुधवार को आया भूकंप इतना शक्तिशाली था कि उससे सैकड़ों किलोमीटर दूर राजधानी जकार्ता में भी इमारतें हिल गईं.

जकार्ता में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि दिसंबर 2004 में आए भूकंप के बाद यह सबसे ताक़तवर भूकंप था.

ग़ौरतलब है कि उसी भूकंप के बाद समुद्र में हलचल मच गई थी और अनेक देशों में सूनामी से मची भारी तबाही में लाखों लोगों की जान गई थी.

सिंगापुर और थाईलैंड में भी कुछ लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए.

भूकंप का सबसे ज़्यादा असर बेंकुलु और पडांग शहरों में हुआ है जहाँ कोई 20 लाख लोग रहते हैं.

इंडोनेशिया सरकार का कहना है कि इन शहरों में राहत सामग्री भेजी जा रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सूनामी की आशंका समाप्त हुई
12 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
पेरू में आए भूकंप में 437 की मौत
16 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना
इंडोनेशिया में भूकंप के झटके
08 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना
सूनामी की चेतावनी वापस ली गई
26 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना
जापान में भूकंप का तगड़ा झटका
16 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>