|
इंडोनेशिया में फिर भूकंप के झटके | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडोनेशिया के दक्षिणी सुमात्रा में फिर भूकंप का तगड़ा झटका लगा है. इसके बाद सूनामी की चेतावनी जारी की गई थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया. रिक्टर स्केल पर 8.4 की तीव्रता वाले भूकंप के कोई 12 घंटे बाद भूकंप का यह झटका लगा है. बुधवार को आए भूकंप में कई इमारतें नष्ट हो गईं थीं, संचार और बिजली व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई थी और कम से कम नौ जानें गईं थीं. इसके बाद भी सूनामी की चेतावनी जारी की गई थी लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया था. सूनामी की चेतावनी जारी करने वाले देशों में इंडोनेशिया, भारत, मलेशिया और श्रीलंका शामिल थे. अब भारत और मलेशिया ने भी कहा है कि सूनामी की आशंका नहीं है लेकिन स्थिति पर नज़र रखी जा रही है. भूकंप बुधवार को आया भूकंप इतना शक्तिशाली था कि उससे सैकड़ों किलोमीटर दूर राजधानी जकार्ता में भी इमारतें हिल गईं. जकार्ता में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि दिसंबर 2004 में आए भूकंप के बाद यह सबसे ताक़तवर भूकंप था. ग़ौरतलब है कि उसी भूकंप के बाद समुद्र में हलचल मच गई थी और अनेक देशों में सूनामी से मची भारी तबाही में लाखों लोगों की जान गई थी. सिंगापुर और थाईलैंड में भी कुछ लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का सबसे ज़्यादा असर बेंकुलु और पडांग शहरों में हुआ है जहाँ कोई 20 लाख लोग रहते हैं. इंडोनेशिया सरकार का कहना है कि इन शहरों में राहत सामग्री भेजी जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें सूनामी की आशंका समाप्त हुई12 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना पेरू में आए भूकंप में 437 की मौत16 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना इंडोनेशिया में भूकंप के झटके08 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना सूनामी की चेतावनी वापस ली गई26 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना जापान में भूकंप का तगड़ा झटका16 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना मैक्सिको में भूकंप के तेज़ झटके06 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना सोलोमन आइलैंड्स सूनामी की चपेट में02 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इंडोनेशिया में भीषण भूकंप से भारी तबाही06 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||