BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 अगस्त, 2007 को 01:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेरू में आए भूकंप में 437 की मौत
पेरू
भूकंप में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं
लैटिन अमरीकी देश पेरू में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 437 लोग मारे गए हैं और एक हज़ार से ज़्यादा घायल हैं. भूकंप की तीव्रता 7.9 थी.

भारतीय समयानुसार सुबह लगभग पाँच बज कर 10 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र पेरू की राजधानी लीमा से 160 किलोमीटर दूर था.

चार देशों में सूनामी की चेतावनी जारी की गई थी जिसे वापस ले लिया गया है. इस भूकंप का असर सबसे ज़्यादा समुद्र के आसपास के इलाक़ों में देखा गया है.

राजधानी पेरू में भी इस भूकंप के झटके कुछ मिनटों के लिए महसूस किए गए. लोग घबरा कर अपने दफ़्तरों और घरों से बाहर आ गए, यातायात रुक गया. पहले झटके के बाद बाद में भी झटके महसूस किए गए.

राजधानी से इमारतों और पेड़ों के गिरने के अलावा आग लगने की भी ख़बरें आ रही हैं. भूकंप के कारण टेलीफ़ोन लाइनें और बिजली की तारें टूट गई हैं.

 मैंने हिलने की आवाज़ सुनी, स्टैंड पर रखी किताबें गिरने लगीं, दीवारों पर टँगी तस्वीरें नीचे आ गईं और मैं सुरक्षित स्थान पर चला गया
बीबीसी संवाददाता

राजधानी लीमा से दूर और भूकंप के केंद्र के पास के कम से कम एक शहर से भूकंप के विनाश की ख़बरें आ रही हैं लेकिन टेलीफ़ोन लाइनों के बंद होने से जानकारी आने में परेशानियाँ पेश आ रही हैं.

लीमा में बीबीसी संवाददाता डैन कॉलिन्स एक बहुमंज़िली इमारत में थे.

उन्होंने बताया जब ये भूकंप आया,''मैं अपने घर में था जो एक 19 मंज़िला इमारत में है. मैं इमारत के सबसे ऊपर वाली मंज़िल में था. इमारत अचानक ज़ोर से हिलने लगी, किताबें आलमारी से गिरने लगीं, लैंपशेड गिर गया, दीवारों से फ़ोटो गिरने लगीं. मैं एक लिफ़्ट से जल्दी से बाहर निकल आया. लेकिन एक बात ध्यान रखने की है. लीमा में भूकंप आते रहते हैं इसीलिए यहाँ इमारतें ये ध्यान में रखकर बनाई गई हैं. लेकिन इस तरह की व्यवस्था सभी इलाकों में नहीं है, वहाँ के बारे में ज़्यादा चिंता है.''

अमरीका के हवाई द्वीप स्थित पेसिफ़िक सुनामी वॉर्निंग सेंटर के विक्टर सार्डीना ने बीबीसी की बताया कि ये भूकंप बड़ा है इसीलिए इससे काफ़ी नुकसान हुआ होगा.

सुनामी के बारे में उनका कहना था, ''दुखद सच्चाई ये है कि अगर इस भूकंप से सुनामी आई है, जैसा कि लगता है कि आई है, भले ही अभी वो छोटी लगती हो तो वो अब तक समुद्रतटीय इलाक़ों तक पहुँच चुकी होगी. ये भूकंप समुद्र के बहुत क़रीब आया है और ज़्यादा गहरा भी नहीं है. मुझे लगता है कि अगर सुनामी आई होगी तो वो 15 से बीस मिनट में तटीय इलाक़ों तक पहुँच गई होगी.''

अमरीकी भूगर्भ विज्ञान विभाग का कहना है कि भूकंप का केंद्र ज़मीन से सिर्फ़ 18 किलोमीटर नीचे था जिसके कारण सूनामी की आशंका जताई जाने लगी थी लेकिन अब इस चेतावनी को वापस ले लिया गया है.

सूनामी: एक महीने बाद
सूनामी के एक महीने बाद क्या स्थिति है प्रभावित इलाक़ों में. देखिए तस्वीरें.
महात्मा गांधी की प्रतिमाअंडमान में तबाही
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सूनामी के बाद की कुछ तस्वीरें.
मानचित्र बदला
हिंद महासागर में आई सूनामी लहरों ने दुनिया का मानचित्र बदल दिया
सूनामीसूनामी को समझिए!
विशेष ग्राफ़िक के ज़रिए समझिए कि सूनामी ने कैसे तबाही मचाई.
इससे जुड़ी ख़बरें
दो साल बाद दफ़नाए गए मृतक
06 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
'सुनामी प्रभावितों के साथ भेदभाव हुआ'
02 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
'दो तिहाई लोग काम पर लौट चुके हैं'
20 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'सुनामी पीड़ितों के लिए मकान समय पर'
17 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>