|
सोलोमन आइलैंड्स सूनामी की चपेट में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी प्रशांत महासागर में आए भूकंप के बाद सोलोमन आइलैंड्स के पश्चिम में कई द्वीप सूनामी की चपेट में आ गए हैं. इसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर आठ मापी गई. अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी सोलोमन आइलैंड्स के कस्बे गीज़ो में कई मीटर ऊंची लहरें उठीं थीं. आशंका जताई जा रही है कि समुद्री किनारे पर बसे गाँव तबाह हो गए हैं और मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. अधिकारियों का कहना है कि 15 लोग तो गीज़ो कस्बे में ही मारे गए हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी डैनी कैनेडी ने रॉयटर्स को बताया, "पानी समुद्री तल से करीब चार-पाँच मीटर ऊपर आ गया था और लोगों के घरों तक पहुँच गया." राष्ट्रीय आपदा परिषद के प्रमुख ने रिपोर्टरों को बताया कि कई गाँवों का तो नामो-निशान ही मिट गया है. सोलोमन आइलैंड्स की जनसंख्या करीब पाँच लाख है और कई दूर-दराज़ के इलाक़ों में रहते हैं. सरकारी प्रवक्ता एल्फ़्रेड माएसूलिया ने बताया, "पश्चिमी हिस्से के द्वीप काफ़ी बिखरे हुए हैं और वहाँ तक पहुँचना काफ़ी मुश्किल है. लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि किसी दल को भेजा जा सके." भूकंप के झटके राजधानी होनियारा में भी महसूस किए गए. ऑस्ट्रेलिया से अलास्का तक के लिए सूनामी चेतावनी जारी की गई थी लेकिन बाद में उस वापस ले लिया गया. सोलोमन आइलैंड्स में भूकंप आने से ऑस्ट्रेलिया में भी दहशत फैल गई. | इससे जुड़ी ख़बरें जापान में भूंकप के बाद के झटके26 मार्च, 2007 | पहला पन्ना भूकंप के दो बड़े झटके, कई हताहत25 मार्च, 2007 | पहला पन्ना जापान में सूनामी चेतावनी कम की गई13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना जापान में सूनामी की हल्की लहरें15 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सुनामी में मरने वालों की संख्या 520 हुई19 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इंडोनेशिया में सूनामी, 300 से ज़्यादा मरे18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||