|
मैक्सिको में भूकंप के तेज़ झटके | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मैक्सिको से मिल रही जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम मैक्सिको में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.1 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है. हालांकि स्थानीय टेलीविज़न का कहना है कि इस भूकंप में अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की ख़बर नहीं मिली है. जानकारी के मुताबिक स्थानीय समयानुसार शाम के आठ बजे के बाद तेज़ भूकंप के झटकों से दक्षिणी मैक्सिको थर्रा उठा. अमरीकी भौगोलिक सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का केंद्र मैक्सिको की राजधानी से क़रीब 40 किलोमीटर दूर था. ग़ौरतलब है कि भूकंप के लिहाज से मैक्सिको संवेदनशील रहा है. वर्ष 1985 में मैक्सिको शहर में आए एक शक्तिशाली भूकंप में दस हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें इंडोनेशिया में भीषण भूकंप से भारी तबाही06 मार्च, 2007 | पहला पन्ना दुनिया के बड़े भूकंपों का लेखा-जोखा08 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||