BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 26 जुलाई, 2007 को 06:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सूनामी की चेतावनी वापस ली गई
सूनामी (फ़ाइल फ़ोटो)
भूकंप के बाद लोगों में अफ़रा तफ़री मच गई
मलक्का की खाड़ी में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद जारी सूनामी की चेतावनी इंडोनेशियाई अधिकारियों ने वापस ले ली है.

भूकंप आने के बाद अधिकारियों ने टेलीविज़न कार्यक्रम रोक कर सूनामी की चेतावनी जारी कर दी थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया.

भूकंप भारतीय समय के अनुसार सुबह लगभग 11 बज कर 10 मिनट पर आया.

इंडोनेशियाई मौसम विभाग का कहना है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 आँकी गई जबकि अमरीकी भू-गार्भिक सर्वेक्षण विभाग के अनुसार इसकी तीव्रता 7.4 थी.

भूकंप आते ही इंडोनेशिया में अफ़रा-तफ़री मच गई. स्थानीय रेडियो के मुताबिक उत्तरी मालुकू और उत्तरी सुलावेसी में लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.

अभी तक कहीं से किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं मिली है.

वर्ष 2004 में आए विनाशकारी सूनामी की यादें यहाँ अब भी ताज़ा हैं जिनमें एक लाख से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

उसके बाद से लेकर अब तक इंडोनेशिया में कम तीव्रता के कई भूकंप आए हैं.

शिविरसूनामी: बीबीसी विशेष
वर्ष 2004 में हुई सूनामी त्रासदी पर बीबीसी की विशेष सामग्री
इससे जुड़ी ख़बरें
'सुनामी पीड़ित नए घर से नाख़ुश'
22 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'सुनामी पीड़ितों के लिए मकान समय पर'
17 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
वह नज़ारा शायद ही कभी भूलेगा
10 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
चेतावनी देने वाली प्रणाली लगेगी
09 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>