|
बच्चा पैदा करने की इनामी योजना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस में जनसंख्या घटने से अधिकारी इस क़दर चिंतित हैं कि उन्होंने ठीक नौ माह बाद बच्चा पैदा करने वाले दंपत्तियों को इनाम देने का फ़ैसला किया है. रूस के उलयानोस्क इलाक़े के गर्वनर ने कहा है कि जो दंपत्ति ठीक नौ माह बाद रूस के राष्ट्रीय दिवस यानी 12 जून को बच्चा पैदा करेंगे उन्हें कार और टेलीविज़न जैसे तोहफ़े दिए जाएंगे. गर्वनर सर्गेई मोरोज़ोव चाहते हैं कि इलाक़े के लोग समय निकाल कर संतानोत्पत्ति के प्रयास करें. उन्होंने बुधवार को 'परिवार संपर्क दिवस' घोषित किया है ताकि रूस में घटती जनसंख्या के संकट से निपटा जा सके. सोवियत संघ के विघटन के बाद रूस की आबादी में तेज़ गिरावट आई है. उलयानोस्क में लगातार तीसरे वर्ष 12 जून को बच्चा पैदा करने वाले दंपत्तियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है. इस साल ऐसे ही एक दंपत्ति को पुरस्कार के रूप में महँगी गाड़ी भेंट की गई. ऐसा लग रहा है कि यह प्रोत्साहन योजना सफल हो रही है क्योंकि पिछले साल के मुक़ाबले इस साल जन्म-दर में साढ़े चार फ़ीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है. जनसंख्या विशेषज्ञों का आकलन है कि इस सदी के मध्य तक रूस की जनसंख्या चार करोड़ घट सकती है जो वर्तमान जनसंख्या का लगभग एक तिहाई है. इसी के मद्देनज़र रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी प्रोत्साहन योजना की शुरुआत कर चुके हैं जिसके तहत दूसरा या तीसरा बच्चा पैदा करने वाली महिला को नौ हज़ार डॉलर मिलेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें यौन संबंधों में आड़े नहीं आ रहा बुढ़ापा23 अगस्त, 2007 | विज्ञान 'कामसूत्र' के देश में यौन शिक्षा पर विवाद कैसा?25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस कंडोम की बिक्री को लेकर छिड़ा विवाद20 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||