|
रॉकेट हमले में 50 इसराइली सैनिक घायल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सेना का कहना है कि ग़ज़ा पट्टी से किए गए एक रॉकेट हमले में लगभग 50 इसराइली सैनिक घायल हो गए हैं. इसराइल के ख़िलाफ़ हुए किसी एक रॉकेट हमले में घायल होने वालों की ये सबसे अधिक संख्या है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस हमले के बाद सरकार और सेना पर इसके बदले में ज़ोरदार कार्रवाई करने का दबाव बढ़ जाएगा. अधिकारियों के अनुसार एक रॉकेट गज़ा पट्टी की ओर से आया और ज़िकिम सैनिक छावनी में गिरा जिसमें कई सैनिक घायल हुए जिन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया है. फ़लस्तीनी चरमपंथी आम तौर पर गज़ा पट्टी से इसराइली ठिकानों पर रॉकेट हमले करते रहते हैं. चरमपंथी संगठनों ने ज़िम्मेदारी ली दो चरमपंथी संगठनों इस्लामिक जिहाद और पॉपुलर रज़िस्टेंस कमिटी ने रॉकेट हमले की ज़िम्मेदारी ली है. ग़ज़ा से चरमपंथी जो रॉकेट दागते हैं वे सडेरोट शहर में आकर गिरते हैं. इन हमलों में कम लोग ही घायल होते हैं लेकिन इसका मनोवैज्ञानिक प्रभाव लोगों पर साफ़ देखा जा सकता है. पिछले हफ़्ते सडेरोट शहर में एक रॉकेट भीड़भाड़ वाले एक ऐसे केंद्र के पास गिरा जहां कामकाजी लोग अपने बच्चों को छोड़ जाते हैं. इस घटना के बाद अभिभावक अपने बच्चों को केंद्र से वापस ले गए और चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने सेना से ऐसी योजना बनाने के लिए कहा है जिससे ग़ज़ा से होने वाले रॉकेट हमलों को रोका जा सके. हालांकि ऐसी योजना बनाना कठिन है क्योंकि पिछले साल इसराइल ने रॉकेट हमलों को रोकने के लिए ग़ज़ा पट्टी में पांच महीने तक आक्रामक अभियान चलाया था जिसमें अनेक फ़लस्तीनी मारे गए थे लेकिन रॉकेट हमले नहीं रुके थे. इसराइली सरकार इन हमलों के लिए हमास को ज़िम्मेदार ठहराती है जिसका ग़ज़ा पट्टी पर नियंत्रण है. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा में इसराइल के ताज़ा हमले26 मई, 2007 | पहला पन्ना छह दिन की जंग ने बदल दिया नक्शा05 जून, 2007 | पहला पन्ना इसराइल का फ़लस्तीनी प्रशासन से संपर्क20 जून, 2007 | पहला पन्ना 'इसराइली सैनिक' का टेप जारी 25 जून, 2007 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री से बात हुई09 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीका इसराइल को सैन्य मदद बढ़ाएगा'29 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना इसराइल, मिस्र को अरबों डॉलर की मदद31 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||