|
'अमरीका इसराइल को सैन्य मदद बढ़ाएगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि अमरीका इसराइल को देने वाली सैन्य मदद में बढ़ोतरी की योजना बना रहा है. माना जा रहा है कि अगले दस सालों में 30 अरब डॉलर की मदद दी जाएगी. एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि ये इसराइल की सुरक्षा प्रणाली का अहम हिस्सा है. ख़बरों के मुताबिक अमरीका सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों को हथियार बेचने के लिए भी योजना बना रहा है. अमरीका ऐसा ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चिंताओं के कारण करना चाहता है. अमरीका अभी इसराइल को हर साल 2.4 अरब डॉलर की सैन्य मदद देता है और नई योजना के अनुसार करीब 25 फ़ीसदी की वृद्धि होगी. सैन्य मदद एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि इसराइल को बढ़ती सैन्य मदद ये दर्शाती है कि अमरीका चाहता है कि सैन्य क्षमता को लेकर अरब देशों पर इसराइल हावी रहे. उन्होंने कहा, "हम समझ सकते हैं कि अमरीका उन नरमपंथी अरब देशों की मदद करना चाहता है जो ईरान के ख़िलाफ़ उसका साथ दे रहे हैं. लेकिन साथ ही हम इस बात से भी खुश हैं कि अमरीका इसराइल को लगातार समर्थन दे रहा है." बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सऊदी अरब को अमरीका की प्रस्तावित हथियारों की बिक्री को लेकर इसराइल चिंतित था और इसराइल को मदद बढ़ाना उसकी आशंकाओं को दूर करने का प्रयास है. | इससे जुड़ी ख़बरें 250 फ़लस्तीनी क़ैदियों की रिहाई20 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री से बात हुई09 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना इसराइल का फ़लस्तीनी प्रशासन से संपर्क20 जून, 2007 | पहला पन्ना ओल्मर्ट के इस्तीफ़े की मांग तेज़02 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||