|
लंदन को बीबीसी वर्ल्ड सर्विस का सलाम! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस (अंग्रेज़ी) ने 20 से 24 अगस्त तक के पांच दिन दुनिया के अदभुत शहर लंदन के नाम किए जिस दौरान इस शहर के सतरंगी जीवन और संस्कृति का जायज़ा लिया गया. लंदन बहुसंस्कृतियों वाला एक ऐसा शहर है जिसमें चुंबकीय आकर्षण है जिसकी तरफ़ दुनिया भर से लोग खिंचे चले आते हैं. दुनिया के अनेक शहरों ने तेज़ रफ़्तार से प्रगति की है लेकिन लंदन आज भी अपनी विशेष पहचान रखता है जहाँ दुनिया भर के विभिन्न हिस्सों से आए धार्मिक, नस्लीय, जातीय यानी तरह-तरह के समुदायों ने अपनी-अपनी जगह बना रखी है. लंदन को यह विशेष पहचान दिलाने में अनेक लोगों और समुदायों का योगदान रहा है जिनमें बहुत से विदेशी भी रहे हैं और उनमें भारतीय समुदाय का भी ख़ास स्थान है, ख़ासतौर से लंदन के कारोबार में. लंदन के मेयर केन लिविंग्स्टन ने एक बार कहा भी था कि भारतीय समुदाय ने लंदन की आर्थिक हालत को एक आकार दिलाने में अहम भूमिका अदा की है. लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा दुनिया का सबसे व्यस्त माना जाता है जहाँ हर मिनट अनेक विमान उड़ान भरते और उतरते हैं. लंदन का टॉवर ब्रिज, लंदन आई, संसद भवन में लगा बिग बेन और ख़ुद संसद भवन लंदन की विश्व प्रसिद्ध पहचान के प्रतीक हैं. दुनिया भर में लोकतंत्र के सबसे पुराने प्रतीक के रूप में मशहूर ब्रितानी संसद भी लंदन में ही स्थित है. लंदन, सिडनी, न्यूयॉर्क और टोरंटो सभी शहरों का यह दावा रहता है कि दुनिया भर में वे सबसे लोकप्रिय शहर हैं लेकिन किसका दावा ज़्यादा दमदार है? बस यही जानने की कोशिश की बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की अंग्रेज़ी सेवा ने अपने इस विशेष सप्ताह के दौरान जिसमें लंदन को ख़ास सलाम किया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'लंदन को भारत से व्यापार बढ़ाना होगा'24 अक्तूबर, 2006 | कारोबार भारतीयों को लंदन के मेयर का तोहफ़ा30 अगस्त, 2006 | कारोबार चंदा रे मेरी बहना से कहना....31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना प्रेमियों का देश...या..24 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लंदन में रहकर 'इंडिया' में निवेश18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लंदन एक ऐसे घर में बदल गया था...07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ज़िंदगी फिर भी चलती रहती है.....07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'मुझे काम पर जाना है' लेकिन क्यों?06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||