BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 अक्तूबर, 2006 को 12:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'लंदन को भारत से व्यापार बढ़ाना होगा'
लंदन
रिपोर्ट में कहा गया है कि लंदन को भारत और चीन में व्यापार की संभावनाएँ तलाशनी होंगी
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लंदन को भारत और चीन से व्यापारिक रिश्ते बढ़ाने की ज़रूरत है वरना वो अन्य जगहों से पिछड़ जाएगा.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लंदन की वैश्विक छवि को बावजूद भारतीय कंपनियाँ अमरीका और दुबई से बेहतर रिश्ते बना रही हैं.

इसके अलावा ये भी कहा गया है कि चीनी कंपनियाँ भी अमरीका, हॉंगकॉंग और सिंगापुर का रुख़ कर रही हैं.

ये रिपोर्ट सामी कन्सल्टिंग एंड ऑक्सफ़र्ड अनालिटिका ने तैयार की है और इसके मुताबिक लंदन अपनी क्षमता के अनुसार काम नहीं कर रहा.

रिपोर्ट को सिटी ऑफ़ लंदन ने कमिश्न किया था और इसमें भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक रिश्तों की बात की गई है.

भारतीय और चीनी अर्थव्यवस्था काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं और रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में प्रोजेक्ट फ़ाइनेन्सिंग यानी योजनाओं के लिए पैसा जुटाने की काफ़ी संभनाएँ हैं और चीन में पेंशन उप्पादों की काफ़ी माँग है.

रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में कंपनियों को आगे बढ़कर भारतीय और चीनी वित्तीय संस्थाओं से मेल जोल बढ़ाना होगा.

रिपोर्ट ने अनुशंसा की है कि ब्रितानी कंपनियाँ भारत में निवेश करने की संभावनाएँ तलाशें और सिर्फ़ मुंबई और बंगलौर जैसी जगहों तक सीमित न रहें.

वर्ष 2001 की जनसंख्या गणना के मुताबिक ब्रिटेन की कुल छह करोड़ की आबादी में से करीब 1.8 फ़ीसदी आबादी भारतीय है और करीब 0.4 फ़ीसदी चीनी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
चीन में घूसखोरों की शामत
24 अक्तूबर, 2006 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>