BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 26 जुलाई, 2007 को 14:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौत का पूर्वानुमान लगाता है बिल्ला
ऑस्कर
ऑस्कर मरीज़ के आख़िरी क्षणों में उसका साथ देता है
अमरीका के रोड आइलैंड के एक अस्पताल में पला हुआ ऑस्कर जब किसी मरीज़ के पास जा कर बैठ जाता है तो रिश्तेदारों के हाथ-पाँव फूल जाते हैं.

बुलाने या पुचकारने से पास न फटकने वाले बिल्ले ऑस्कर का यह इशारा इस बात को लेकर होता है कि वह मरीज़ अब कुछ ही देर का मेहमान है.

न्यू इंगलैंड जर्नल ऑफ़ मेडिसिन के एक लेख के मुताबिक डॉक्टर दो वर्षीय बिल्ले के इस पूर्वाभास से चकित हैं और इसका कारण नहीं समझ पा रहे हैं.

 वह कभी कोई ग़लती नहीं करता. लगता है उसे पता चल जाता है कि मरीज़ कब दम तोड़ने वाला है
डॉक्टर डेविड डोसा

कहा जा रहा है कि पिछले दो साल में इस बिल्ले ने 25 बार मौत के क़रीब पहुँच चुके मरीज़ों को पहचाना और उनके अंतिम क्षणों में उनका साथ दिया.

उसकी भविष्यवाणियाँ इतनी सटीक होती हैं कि अस्पताल के कर्मचारी मरीज़ के संबंधियों को आगाह कर देते हैं.

इस बारे में शोध करने वाले ब्राउन विश्विद्यालय में प्रोफ़ेसर डेविड डोसा का कहना है, "वह कभी कोई ग़लती नहीं करता. लगता है उसे पता चल जाता है कि मरीज़ कब दम तोड़ने वाला है".

ऑस्कर छोटा सा बच्चा था जब वह इस नर्सिंग ऐंड रिहैबिलीटेशन सेंटर आया था और फिर वहीं रह गया.

 बिल्लियों को अकसर इस बात का आभास हो जाता है कि उनके मालिक बीमार होने वाले हैं. उन्हें भूकंप की चेतावनी मिल जाती है और मौसम के बदलाव का भी पूर्वानुमान हो जाता है.
टॉमस ग्रेव्स

डॉक्टरों और नर्सों की तरह वह भी राउंड पर निकलता है लेकिन आमतौर पर मरीज़ों से दोस्ती नहीं करता.

कुछ रिश्तेदार जब मरीज़ को आख़िरी विदाई देने आते हैं तो वह चाहते हैं कि ऑस्कर को वहाँ से हटा दिया जाए.

ऐसे मौक़े पर ऑस्कर चीख़ता-चिल्लाता है और कमरे के बाहर बेचैनी से टहलता रहता है.

इलिनॉयल विश्विद्यालय में बिल्लियों के व्यवहार के विशेषज्ञ टॉमस ग्रेव्स ने बीबीसी से कहा, "बिल्लियों को अकसर इस बात का आभास हो जाता है कि उनके मालिक बीमार होने वाले हैं. उन्हें भूकंप की चेतावनी मिल जाती है और मौसम के बदलाव का भी पूर्वानुमान हो जाता है".

चिकित्सा केंद्र में कार्यरत एक डॉक्टर के अनुसार उनका मानना है कि बिल्ली के इस बर्ताव की वजह बायोरासायनिक है न कि यह उसमें कोई दैवी शक्ति है.

एलर्जी फ्री बिल्लियाँ
अमरीकी बाज़ार में एलर्जी फ्री बिल्लियाँ उतारी गई हैं, चार हज़ार डॉलर में.
बिल्लीबिल्ली के लिए..
एक बिल्ली की जान लेनेवाले कुत्ते के मालिक को 45 हज़ार डॉलर का हर्जाना देना होगा.
बिल्लाआर्डर पर बना बिल्ला
अमरीका में आर्डर देकर बिल्ले का क्लोन तैयार करने का मामला सामने आया
इससे जुड़ी ख़बरें
'डीएसपी' मोती की नीलामी टली
29 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
जंगल के बच्चों का अनोखा आशियाना
14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
अब शेरों के लिए भी वृद्धाश्रम
05 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>