|
अब बिक रही हैं एलर्जी फ्री बिल्लियाँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की पहली एलर्जी मुक्त बिल्लियाँ अमरीकी बाज़ार में बिक रही हैं. दुनिया में करोड़ों लोग ऐसे हैं जिन्हें बिल्लियों से एलर्जी है, बिल्ली के संपर्क में आने पर लोगों को छींके आनी शुरू होती हैं, आँखे लाल हो जाती हैं और कई लोगो को तो दमे का दौरा पड़ जाता है. लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इस समस्या का निदान ढूँढ निकाला है, लोगों को बिल्ली से एलर्जी एक ख़ास तरह के प्रोटीन के कारण होती है. अमरीकी कंपनी एलेर्का का कहना है कि इन बिल्लियों में से उस प्रोटीन को निकाल दिया गया है. अब इनकी क़ीमत भी सुन लीजिए, बिल्लियों के भाग से कंपनी के लिए छींका टूटा है एक बिल्ली की क़ीमत है लगभग चार हज़ार डॉलर यानी तकरीबन दो लाख रूपए से अधिक. अगर आप इतनी रक़म खर्च करने को तैयार भी हों तो ऐसी नायाब बिल्ली आपके हाथ आसानी से नहीं आने वाली, इसके लिए आपको ऑर्डर देना होगा तब आपके लिए विशेष बिल्ली तैयार होगी. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि बिल्लियों के जीन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है बल्कि ऐसी बल्लियों को चुनकर उनका प्रजनन किया जा रहा है जिनमें ग्लाइकोप्रोटीन डी-वन नहीं है. एलेर्का के स्टीव मे का कहना है कि यह वैज्ञानिक विधि से बिल्लियों की गहन जाँच करके उनका प्राकृतिक प्रजनन करने का कार्यक्रम है. उनका कहना है कि तकरीबन पचास हज़ार बिल्लियों में से एक बिल्ली ऐसी होती जिसमें ग्लाइकोप्रोटीन डी-वन नहीं पाया जाता है. कंपनी का कहना है कि ऐसी बिल्लियों को ढूँढकर निकालना और उनका प्रजनन करना एक कठिन और समय लेने वाला काम था इसलिए इनकी क़ीमत इतनी अधिक है. कंपनी का मानना है कि ऐसे लोग बड़ी तादाद में हैं जो बिल्लियों से तो प्यार करते हैं लेकिन उससे होने वाली एलर्जी से घबराते हैं, ऐसे ही लोगों पर कंपनी की उम्मीदें टिकी हैं. कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही इन बिल्लियों का निर्यात भी करने की योजना बना रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें बिल्ली के लिए 45 हज़ार का हर्जाना10 मई, 2005 | पहला पन्ना ऑर्डर पर तैयार किया गया बिलौटा24 दिसंबर, 2004 | विज्ञान बिल्लियों की खेती!08 मई, 2003 | कारोबार बिल्ली दमे से बचाती है?06 सितंबर, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||