BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 जुलाई, 2007 को 17:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'दुनिया भर में बेकाबू है एड्स का फैलाव'
एड्स अनुसंधान
दवाएँ सिर्फ़ 25 प्रतिशत लोगों तक पहुँच रही हैं जबकि फैलाव बहुत तेज़ी से जारी है
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के एचआईवी/एड्स मामले के शीर्ष सलाहकार का कहना है कि दुनिया इस महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई में हारती दिख रही है.

डॉक्टर एंथनी फाउशी का कहना है कि बीमारी की रोकथाम की दिशा में प्रगति तो हुई है लेकिन दिन-ब-दिन लोग एचआईवी संक्रमण से ग्रस्त हो रहे हैं.

उन्होंने कहा, "जब तक एक व्यक्ति का इलाज शुरू होता छह नए लोग संक्रमित हो जाते हैं, हम एड्स के ख़िलाफ़ लड़ाई हार रहे हैं, कम से कम आँकड़ों की लड़ाई."

इस क्षेत्र में प्रगति तो हुई है, मिसाल के तौर पर, तीन वर्ष पहले तक विकासशील देशों में रहने वाले तीन लाख से भी कम लोगों तक एड्स की दवा पहुँच पाती थी लेकिन अब यह आँकड़ा 22 लाख तक जा पहुँचा है.

मगर एचआईवी संक्रमण का प्रसार इससे छह गुना अधिक तेज़ी से बढ़ रहा है.

डॉक्टर फाउशी ने कहा, "हम लोगों तक दवाइयाँ पहुँचाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए बहुत काम करने की ज़रूरत है."

विकासशील देशों में कंडोम और संक्रमण रहित सिरिंज सिर्फ़ 15 प्रतिशत लोगों को ही उपलब्ध हो पाता है, यही वजह है कि एड्स का प्रसार रोका नहीं जा पा रहा.

डॉक्टर फाउशी ने ये बातें ऑस्ट्रेलिया में डॉक्टरों के एक सम्मेलन में कही है जिसमें दुनिया के 130 देशों के वरिष्ठ चिकित्सक हिस्सा ले रहे हैं.

चिंता

डॉक्टर फाउशी की चिंता से ब्रिटिश एचआईवी एसोसिएशन के डॉक्टर ब्रायन गेज़ार्ड भी सहमत हैं. उनका कहना है, "जहाँ दवाइयों की दिशा में प्रगति हो रही है वहीं नए मरीज़ों की संख्या बेकाबू तरीक़े से बढ़ रही है."

 एचआईवी की महामारी अनियंत्रित है, अफ्रीका और एशिया में तो पूरी तरह अनियंत्रित है. जितने लोगों को इलाज चाहिए उनमें से सिर्फ़ 25 प्रतिशत लोगों तक इलाज पहुँच रहा है
ब्रायन गेज़ार्ड

उन्होंने कहा, "एचआईवी की महामारी अनियंत्रित है, अफ्रीका और एशिया में तो पूरी तरह अनियंत्रित है. जितने लोगों को इलाज चाहिए उनमें से सिर्फ़ 25 प्रतिशत लोगों तक इलाज पहुँच रहा है."

इस सम्मेलन में एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किया गया कि एड्स से लड़ने के लिए ख़र्च होने वाले कुल धन का कम से कम दस प्रतिशत हिस्सा रिसर्च पर लगाया जाए.

इस घोषणापत्र में सभी देशों की सरकारों से अपील की गई है कि वे एड्स के प्रसार को रोकने के अधिक धन ख़र्च करें.

दुनिया भर में एड्स से अब तक ढाई करोड़ लोग मारे जा चुके हैं और करोड़ों लोग इस बीमारी की चपेट में हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
कोर्ट ने सजा-ए-मौत का फ़ैसला पलटा
25 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>