|
बुश प्रशासन पेश करेगा इराक़ पर रिपोर्ट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संभावना है कि बुश प्रशासन इराक़ सरकार की प्रगति पर अमरीका संसद में गुरुवार को अंतरिम रिपोर्ट पेश करेगा. उधर संयुक्त राष्ट्र ने इराक़ में बढ़ रही हिंसा पर गंभीर चिंता जताई है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इराक़ में अमरीकी नीति की दिशा पर और वहाँ बढ़ रही हिंसा पर चिंता जताई है. उधर बुश प्रशासन इराक़ पर अंतरिम रिपोर्ट पेश करने जा रहा है जो जनवरी में वहाँ अतिरिक्त सैनिक भेजने के बाद इराक़ की ज़मीनी स्थिति पर पहला आधिकारिक आकलन होगा. बीबीसी के वॉशिंगटन संवाददाता का कहना है कि उम्मीद ये है इराक़ की स्थिति के बारे में मिली-जुली तस्वीर पेश की जाएगी और बुश प्रशासन दावा करेगा कि सुरक्षा क्षेत्र में संतोषजनक प्रगति हुई है. लेकिन उनका ये भी कहना है कि इराक़ सरकार को राजनीतिक स्तर पर मैत्री स्थापित करने के लिए कम ही अंक दिए जाएँगे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कई रिपब्लिकन सीनेटर सार्वजनिक तौर पर इराक़ में रणनीति को बदलने की बात कर रहे हैं और राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारी ऐसी किसी विद्रोह को क़ाबू करने के प्रयास कर रहे हैं जिससे अमरीकी सैनिकों को इराक़ से वापस बुलाना पड़े. मून चर्चा में जुटे उधर बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा कि वे विचार-विमर्श की प्रक्रिया में जुटे हैं. उनका कहना था कि चर्चा इस बारे में है कि यदि अमरीकी नीति में अचानक कोई बदलाव होता है तो इराक़ में संयुक्त राष्ट्र की भावी भूमिका क्या हो. उनका कहना था कि किसी भी फ़ैसले से पहले उनके कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ युद्ध के लिए नए बजट को मंज़ूरी24 मई, 2007 | पहला पन्ना बुश ने सैन्य वापसी विधेयक वीटो किया01 मई, 2007 | पहला पन्ना बुश की इराक़ नीति की आलोचना27 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना बुश ने इराक़ पर धैर्य रखने की सलाह दी19 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ पर एक मौका और दें'24 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश अपनी इराक़ नीति पर दृढ़15 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में और सैनिक भेजने की घोषणा 11 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||