BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 जुलाई, 2007 को 13:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अजूबे से कम नहीं है हेब्रा
हेब्रा
पार्क के दूसरे ज़ेब्रा इस हेब्रा के साथ रहना पसंद नहीं करते
जर्मनी के सफारी पार्क में इन दिनों एक जानवर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है और वजह है इसका आधा घोड़ा और आधा ज़ेब्रा होना.

सफारी पार्क में आने वाला हर शख़्स इस जानवर को देखकर हैरान रह जाता है.

घोड़े और ज़ेब्रा की संकर प्रजाति को ‘हेब्रा’ नाम दिया गया है.

पार्क की देखरेख करने वालों ने इस हेब्रा को 'एक्लीस' नाम दिया है.

ऐसा नहीं है कि ज़ेब्रा की यह संकर प्रजाति दुनिया में इकलौती हो लेकिन इस पार्क में यह ऐसी इकलौती प्रजाति है.

एक और ख़ासियत इसे दूसरी प्रजातियों से अलग करती है.

संकर प्रजाति के अधिकतर ज़ेब्रा घोड़े और मादा ज़ेब्रा की संतान होते हैं, लेकिन एक्लीस का जन्म इटली में नर ज़ेब्रा और घोड़ी से हुआ है.

अकेलापन

लेकिन एक्लीस का इस पार्क में मन नहीं लग रहा है और इसकी वजह यह है कि पार्क के दूसरे ज़ेब्रा उसके साथ रहना पसंद नहीं करते.

मजबूरन एक वर्ष की एक्लीस को अकेले ही चरना और घूमना पड़ता है.

अब पार्क के अधिकारियों ने उसके अकेलेपन को दूर करने की ठानी है और वह एक्लीस के लिए नर साथी (ब्यावफ्रेंड) की तलाश में हैं.

पार्क के अधिकारियों को उम्मीद है कि वे एक और संकर ज़ेब्रा (हेब्रा) तैयार करने में सफल होंगे और हो सकता है एक्लीस को उसका ब्वायफ्रेंड जल्द मिल जाए.

ये बात स्पष्ट है कि एक्लीस कभी माँ नहीं बन सकेगी, क्योंकि खच्चर की तरह आम तौर पर संकर प्रजाति में वंश आगे बढ़ाने की क्षमता नहीं होती.

इससे जुड़ी ख़बरें
पहली बार जंगल गया पांडा
30 अप्रैल, 2006 | विज्ञान
आवाज़ की नकल का उस्ताद हाथी
23 मार्च, 2005 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>