|
पांडा को यौन शिक्षा से फ़ायदा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सेक्स की शिक्षा केवल मनुष्यों के लिए नहीं जानवरों के लिए भी फ़ायदेमंद हो सकती है. और यह बात चीन के एक चिड़ियाघर में साबित हुई जहाँ यौन-शिक्षा का वीडियो देखने के बाद पांडा ने दो बच्चों को जन्म दिया है. हुआमेई नाम की पांडा का जन्म तो अमरीका में हुआ था लेकिन पिछली फ़रवरी में उसे चीन लाया गया था. अधिकारियों का कहना है कि उसने दो बच्चों को जन्म दिया है उनमें एक नर है लेकिन दूसरे के बारे में अभी पता नहीं चला है क्योंकि हुआमेई अभी भी उसे सीने से चिपकाए हुए है. इस ख़बर से ख़ुशी का माहौल है क्योंकि जंगलों में पांडा की संख्या कम होती जा रही है और आम तौर पर चिड़ियाघरों में या पालतू वातावरण में वे वंशवृद्धि नहीं करते. दक्षिणी चीन के साइचुआन के वोलांग पांडा संरक्षण केंद्र के निदेशक लाई वेई का कहना है, "बच्चे स्वस्थ हैं और हम बेहद ख़ुश हैं." सेक्स शिक्षा हुआमेई के गर्भवती होने से पहले उसे कई वीडियो दिखाए गए थे. विशेषज्ञों का मानना था कि चूंकि हुआमेई लंबे समय से पालतू थी इसलिए उसे सेक्स की जानकारी नहीं होगी. सैन डियागो चिड़ियाघर में पैदा हुई हुआमेई पहली पांडा है जो विदेश से चीन लौटी है. उसे यहाँ आने के बाद ही सेक्स शिक्षा वाले वीडियो दिखाए गए थे. चीन में पिछले साल पांडा की संख्या के बारे में एक सर्वेक्षण के बाद पता कहा गया था कि अब वहाँ के जंगलों में 1600 पांडा हैं जो पहले की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||