|
बग़दाद-बसरा में बम विस्फोट, 23 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए एक बम विस्फोट में कम से कम बीस लोगों के मारे जाने की ख़बर है. एक कार में छुपा कर रखे गए विस्फोटक राजधानी में एक बस स्टॉप के पास फटे. वहाँ से बहुत से लोग काम पर जा रहे थे. पुलिस के अनुसार विस्फोट से लगभग 40 वाहनों में आग लग गई. बसरा उधर दक्षिणी इराक के शहर बसरा से मिली ख़बर के अनुसार सड़क पर हुए एक बम धमाके में तीन ब्रिटिश सैनिक मारे गए हैं. रात में हुए इस धमाके में एक सैनिक के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर है. ये चारों सैनिक पैदल गश्त पर थे.
बसरा क्षेत्र में इस तरह सड़कों पर बम विस्फोट होना आम बात है. इस विस्फोट में तीन सैनिकों के मारे जाने के बाद इराक में मरने वाले ब्रिटिश सैनिकों की संख्या 156 हो गई है. ब्रिटिश सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि फ़रवरी में बम विस्फोटों में तेज़ी आई थी लेकिन अब इनमें कमी आई है. ब्रिटिश प्रशासन ने पहले अपने सात हज़ार से अधिक सैनिक तैनात कर रखे थे लेकिन हाल में ही उन्होंने संख्या घटाकर साढ़े पांच हज़ार कर दी है. ग़लतफ़हमी पिछले हफ़्ते बग़दाद के उत्तरी इलाक़े के एक गाँव में हेलीकॉप्टर से किए गए गमलों में 11 लोग मार दिए गए थे और आठ घायल हो गए थे. अमरीकी सेना ने उन्हें अल-क़ायदा के चरमपंथी समझ लिया था. लेकिन स्थानीय नागरिक और उनमें से जिंदा बचे एक आदमी ने बताया कि मारे गए लोग अल-क़ायदा के नहीं थे बल्कि स्थानीय स्तर पर भर्ती किए गए गार्ड थे जो इराकी पुलिस की सहायता करते थे. उधर अमरीकी सेना की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा है कि वो मामले की जाँच कर रही है लेकिन वह मारे गए लोगों को अभी भी विद्रोही लड़ाके ही मान रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें केमिकल अली को मौत की सज़ा24 जून, 2007 | पहला पन्ना बक़ूबा में कार्रवाई, 41 चरमपंथी मारे गए21 जून, 2007 | पहला पन्ना कौन हैं केमिकल अली?18 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना प्राचीन अल-अस्करी मज़ार में विस्फोट13 जून, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में अल क़ायदा के ख़िलाफ़ अभियान19 जून, 2007 | पहला पन्ना हमलों में सुन्नी नेताओं समेत 30 की मौत25 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||