|
यूरोपीय संघ में सहमति नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ में नए क़ानून बनाने के मुद्दे पर पहले दिन की विफल वार्ता के बाद शुक्रवार को भी बातचीत होगी. पहले दिन की बातचीत के बाद जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा था कि अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. यूरोपीय संघ की अध्यक्षता इस वक़्त जर्मनी के पास है. वर्ष 2005 में फ़्रांसीसी और डच वोटरों ने जिस संविधान को नकार दिया था, उसकी जगह नए संविधान पर जर्मनी ने प्रस्ताव तैयार किया है. लेकिन इस मुद्दे को लेकर ब्रिटेन और पोलैंड ने वीटो इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा है कि कुछ बातें स्वीकार्य नहीं है. इसमें मूल अधिकारों पर यूरोपीय संघ के चार्टर को क़ानूनी रुप से बाध्य बनाना शामिल है. ब्रिटेन विदेश नीति, न्याय और आप्रवासन पर राष्ट्रीय निंयत्रण भी रखना चाहता है. वहीं पोलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनके देश को मतदान का ज़्यादा अधिकार मिलना चाहिए. आपत्ति चेक गणराज्य और नीदरलैंड ने भी जर्मनी के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है. वहीं यूरोपीय संघ के अध्यक्ष जोसे मैनुएल बरोसे ने कहा कि यूरोप सात सालों से सुधारों पर चर्चा कर रहा है और अब समय आ गया है कि आगे बढ़ा जाए. जर्मनी के नए प्रस्ताव में यूरोपीय संघ के उन देशों को कई रियायतें दी गई हैं जिन्होंने प्रस्तावित संविधान को लेकर आपत्ति जताई थी. प्रस्ताव में संविधान शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है. साथ ही ये भी स्वीकार किया गया है कि यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री के पद का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इसके अलावा पुलिस और आपराधिक क़ानून के मामले में संघ की नीतियों से ख़ुद को अलग करने का भी प्रावधान रखा गया है. प्रस्ताव में फ़ैसलों को मंज़ूरी देने के लिए नई वोटिंग प्रणाली और यूरोपीय परिषद के पूर्णकालिक प्रमुख की बात कही गई है. जर्मनी की चांसलर शुक्रवार को पोलैंड और ब्रिटेन के नेताओं से अलग से मुलाकात करेंगी. संवादादातओं का कहना है कि अगर ये बातचीत विफल रहती है तो यूरोपीय संघ के लिए संकट खड़ा हो सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें यूरोप में अवैध रोज़गार पर गाज16 मई, 2007 | पहला पन्ना यूरोपीय संघ ने पचास साल पूरे किए25 मार्च, 2007 | पहला पन्ना यात्रियों की सूचना देने पर सहमति नहीं01 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना यूरोप की आर्थिक चुनौतियों पर विचार27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना नीदरलैंड में आज जनमत संग्रह01 जून, 2005 | पहला पन्ना फ्रांस में जनमतसंग्रह के लिए उल्टी गिनती27 मई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||