|
यूरोपीय संघ ने पचास साल पूरे किए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ के पचास वर्ष पूरे होने के मौके पर संघ के नेताओं ने बर्लिन घोषणापत्र जारी किया है.यूरोपीय संघ 1957 में बना था. इस घोषणापत्र में प्रस्तावित संविधान में लिए गए कुछ सुधारों की बात की गई है. घोषणापत्र में कहा है कि 2009 में यूरोपीय संसद के चुनाव से पहले साझा आधार पर काम करना चाहिए. बर्लिन घोषणापत्र में उस समय को याद किया गया है कि जब यूरोपीय संघ केवल एक विचार मात्र था. लेकिन इसमें विवादित मुद्दों का ज़िक्र नहीं किया गया है-जैसे तुर्की और बाल्कन देशों को संघ में शामिल करना और यूरोपीय संघ का संविधान. जर्मनी की चांसलर एंगेला मार्केल ने कहा है कि प्रस्तावित संविधान के तहत आने वाले सुधारों पर फिर से चर्चा शुरू करने की उनकी कोशिशों की अन्य नेता समर्थन करें. फ़्रांसीसी और डच मतदाताओं ने संविधान पर हुए जनमतसंग्रह में इसे नकार दिया था. एंगेला मार्केल ने कहा है कि यूरोपीय संघ को विश्व में मज़बूत भूमिका निभानी चाहिए और आगे न बढ़ना एक भूल होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें यूरोप की आर्थिक चुनौतियों पर विचार27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना भारत-यूरोपीय संघ सहयोग पर राज़ी07 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना तुर्की पर वार्ता के लिए यूरोपीय संघ राज़ी12 जून, 2006 | पहला पन्ना यूरोपीय नेताओं से ब्लेयर का आह्वान23 जून, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||