|
तुर्की पर वार्ता के लिए यूरोपीय संघ राज़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री तुर्की को संघ की सदस्यता देने के मुद्दे पर बातचीत के लिए राज़ी हो गए हैं. साइप्रस की आपत्ति के कारण इस पर बातचीत नहीं हो पा रही थी. रविवार रात और सोमवार की सुबह बातचीत के बाद इस पर सहमति हो पाई. साइप्रस चाहता था कि यूरोपीय संघ तुर्की पर इस बात के लिए दबाव डाले कि वह उसकी सरकार को मान्यता दे और साइप्रस के जहाज़ों के लिए अपने बंदरगाह खोले. तुर्की ने लक्ज़ेमबर्ग में हो रही यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक का बहिष्कार करने की धमकी दी थी. यूरोपीय संघ ने इस समझौते के बारे में तुर्की को सूचित कर दिया है. उम्मीद है कि इस ख़बर के बाद तुर्की के विदेश मंत्री अब्दुल्ला ग़ुल लक्ज़ेमबर्ग की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएँगे. पहले उन्होंने अपना दौरा टाल दिया था. क़दम यूरोपीय संघ ने साइप्रस की मांगों को स्वीकार के लिए कुछ क़दम उठाए हैं. यूरोपीय संघ ने लिखित में तुर्की को ये याद दिलाया है कि अगर उसने अपने वादे को पूरा नहीं किया तो बातचीत की प्रगति पर असर पड़ सकता है. इस समझौते के बाद अब तुर्की यूरोपीय संघ की नीतियों के पहले और सबसे आसान 'अध्याय' को पूरा करने की ओर आगे बढ़ गया है. यूरोपीय संघ की सदस्यता के लिए इसे पूरा करना होता है. यूरोपीय संघ की नीति का पहला अध्याय विज्ञान और तकनीक से जुड़ा हुआ है. 1974 से विभाजित होने के बावजूद मई 2004 में साइप्रस यूरोपीय संघ में शामिल हुआ था. 1974 में साइप्रस में विद्रोह हुआ, जिसे ग्रीस की सैनिक सरकार (जुंटा) का समर्थन था. इसके जवाब में तुर्की ने साइप्रस के उत्तरी हिस्से पर हमला कर एक तिहाई हिस्से पर अपना क़ब्ज़ा कर लिया. बाक़ी के दो तिहाई हिस्से पर ग्रीस का प्रभाव है. तुर्की का कहना है कि साइप्रस को मान्यता देने की बात संयुक्त राष्ट्र की शांति योजना से जुड़ी हुई है. जिसमें दोनों हिस्सों को मिलाने की बात कही गई है. वर्ष 2004 में इस प्रस्ताव को तुर्की के क़ब्ज़े वाले हिस्से ने तो स्वीकार कर लिया लेकिन ग्रीक के प्रभाव वाले हिस्से ने इसे अस्वीकार कर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें तुर्की की सदस्यताः सवाल-जवाब04 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना ऑस्ट्रिया ने संभाली यूरोपीय अध्यक्षता01 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना तुर्की की सदस्यता के बारे में वार्ता शुरू04 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना तुर्की की सदस्यता पर संकट कायम02 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना ईरान पर बातचीत में नतीजा नहीं30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान विवाद को यूएन ले जाने पर विचार'11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना यूरोपीय संघ में बजट के मुद्दे पर सहमति17 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना यूरोप की आर्थिक चुनौतियों पर विचार27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||