|
यूरोप की आर्थिक चुनौतियों पर विचार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ के नेता ब्रिटेन में आज एक बैठक कर रहे हैं जिसमें इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा कि वैश्वीकरण से जो आर्थिक चुनौतियाँ सामने आई हैं उनका सामना कैसे किया जाए. यह बैठक गुरूवार को लंदन के निकट हैम्पटन कोर्ट में हो रही है जिसकी मेज़बानी ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर कर रहे हैं. ग़ौरतलब है कि 2005 के लिए यूरोपीय संघ की अध्यक्षता ब्रिटेन के पास है. विश्व व्यापार में पढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच यूरोपीय संघ के घटते हिस्से से उपजी चिंताओं पर भी इस बैठक में विचार किया जाएगा. ग़ौरतलब है कि यूरोपीय संघ को व्यापार प्रतिस्पर्धा में ख़ासतौर से भारत और चीन से कड़ी टक्कर मिल रही है. ब्रिटेन और यूरोपीय संघ की कार्यकारी संस्था यूरोपीय कमीशन ने सुझाव दिया है कि एक लचीला श्रम बाज़ार अपनाया जाए. ब्रिटेन ने एक ऐसा कोष भी बनाने का सुझाव दिया है जिससे उन लोगों की मदद की जा सके जिनकी नौकरियाँ चली जाती हैं. यूरोपीय कमीशन के अध्यक्ष होज़े मनुएल बरोसो ने बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि यूरोपीय संघ को एक ऐसा मुक्त श्रम बाज़ार बनाने का रास्ता निकालना होगा जहाँ सामाजिक कल्याण की भी व्यवस्था हो. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के लिए यह ज़रूरी है कि वह अपने नागरिकों की माँगों के अनुरूप उठाए जाने वाले क़दमों पर कोई समझौता करें, न कि सिर्फ़ यूरोपीय संस्थानों के बारे में बातचीत ही करते रहें. बीबीसी के यूरोपीय मामलों के संवाददाता का कहना है कि इस बैठक में कृषि सब्सिडी और पूरे यूरोपीय संघ में व्यापार और सेवाओं के उदारीकरण के अहम मुद्दों पर कोई बहस होने की संभावना नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी वर्ल्ड सर्विस लाएगी अरबी चैनल25 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'एड्स से हर मिनट एक बच्चे की मौत'25 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना ब्रिटेन में बर्ड फ़्लू का मामला सामने आया22 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना राइस ने ईरान पर ब्रिटेन से समर्थन मांगा16 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू का प्रसार रोकेंगे यूरोपीय देश14 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई पर ज़ोर05 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||