|
तुर्की की सदस्यता पर संकट कायम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तुर्की को यूरोपीय संघ की सदस्यता के प्रश्न पर आई जटिलता को सुलझाने के लिए यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की आपात बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई है. ये बैठक रविवार को लक्ज़मबर्ग में शुरू हुई थी. सोमवार को विदेश मंत्री फिर से चर्चा को आगे बढ़ाएँगे. पिछले वर्ष यूरोपीय देशों ने ये तय किया था कि तुर्की को तीन अक्तूबर से यूरोपीय संघ का सदस्य बना लिया जाएगा अगर वह यूरोपीय संघ की कुछ शर्तों को पूरा कर दे. पिछले वर्ष तय हुई बातों के आधार पर तुर्की को सदस्यता के सवाल पर बातचीत सोमवार से शुरू होनी थी. लेकिन सदस्य देशों में कार्ययोजना को लेकर मतभेद उत्पन्न हो गए हैं जिससे संकट खड़ा हो गया है और इसलिए आपात बैठक करनी पड़ी है. यूरोपीय संघ का सदस्य राष्ट्र ऑस्ट्रिया चाहता है कि तुर्की को पूर्ण सदस्यता ना देकर उसे सहयोगी बनाया जाए लेकिन तुर्की ने इस प्रस्ताव को सीधे नकार दिया है. उसने कह दिया है कि वह इस प्रस्ताव को मानने की जगह पीछे हटना अधिक पसंद करेगा. इस विवाद से क्रोएशिया की सदस्या का मामला भी प्रभावित हो सकता है. चेतावनी
यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने चेतावनी दी है कि तुर्की को संघ में शामिल नहीं किए जाने से मुस्लिम और ईसाई राष्ट्रों के बीच की खाई और चौड़ी होने का ख़तरा रहेगा. जैक स्ट्रॉ ने कहा है कि यूरोपीय संघ के भविष्य के लिए ये बहुत ज़रूरी है कि तुर्की पर बातचीत तय कार्यक्रम के मुताबिक़ पूरी हो. उन्होंने कहा कि तुर्की को यूरोपीय संघ में शामिल न किए जाने को संघ वहीं तुर्की के प्रधानमंत्री रज्जब तय्यब एर्दोगान ने कहा है कि यूरोप को ये फ़ैसला करना होगा कि वो विश्व शक्ति बनना चाहता है या सिर्फ़ एक ईसाई संगठन बन कर रहना चाहता है. तुर्की का कहना है कि सोमवार को शुरू होने वाली बातचीत से पहले उसे पूर्ण सदस्यता का भरोसा दिलाया जाना चाहिए. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि तुर्की सरकार बहुत ख़फ़ा है. तुर्की के विदेश मंत्री अब्दुल्ला गुल ने अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस को टेलीफ़ोन करके कहा है कि उनका देश 'दूसरे दर्जे' की सदस्यता हासिल करने के बजाय बाहर रहना पसंद करेगा. तुर्की की राजधानी अंकारा में हज़ारों तुर्क नागरिकों ने यूरोपीय संघ पर वादाख़िलाफ़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किए हैं. ऑस्ट्रिया ऑस्ट्रिया के चांसलर वोल्फ़गैंग शुशेल ने कहा है कि वह चाहते हैं यूरोपीय संघ अपने विस्तार के बारे में आम चिंता को स्वीकार करे. उन्होंने शुक्रवार को ऑस्ट्रियाई टेलीविज़न से कहा था कि वे कोई नई शर्त नहीं रख रहे हैं बल्कि लोगों की यह चिंता ज़ाहिर कर रहे हैं कि क्या यूरोपीय संघ नए सदस्यों का स्वागत करने के लिए तैयार है. जनमतसंग्रहों के अनुसार यूरोपीय संघ के एक भी सदस्य देश के लोगों का बहुमत तुर्की को संघ में शामिल करने के पक्ष में नहीं है. फ्रांस और नीदरलैंड में यूरोपीय संघ के संविधान को नामंज़ूर कर दिया गया था. तुर्की को यूरोपीय संघ की सदस्यता हासिल करने के लिए बहुत सी ज़रूरतें पूरी करनी होंगी जिनमें संघ की 80 हज़ार पन्नों वाली नियमावली को अपने घरेलू क़ानूनों में जगह देने का जटिल काम भी शामिल होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||