|
बग़दाद में कई विस्फोट, 60 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में दो कार बम विस्फोट हुए हैं. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर हिंसा हुई है. इनमें 60 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. इराक़ की राजधानी बग़दाद के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में हुए दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 15 लोग मारे गए और 50 घायल हो गए. पहला विस्फोट शुर्त रबिया बाज़ार के शिया बहुल इलाक़े में हुआ. पुलिस का कहना है कि दूसरा कार बम विस्फोट उस समय हुआ जब राहतकर्मी पहले विस्फोट की चपेट में आए लोगों को वहाँ से हटा रहा था. पुलिस ने सड़कों पर से 30 लाशें भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि ये जातीय हिंसा के शिकार हुए लोग थे. हेलीकॉप्टर हादसा एक अन्य घटना में बग़दाद के उत्तर में दो ब्रितानी हेलिकॉप्टरों के आसमान में दुर्घटनाग्रस्त होने से दो सैनिक मारे गए और पाँच अन्य घायल हो गए. पहले ख़बर आई थी कि ये हेलिकॉप्टर अमरीकी है. माना जा रहा है कि हेलिकॉप्टर एक अमरीकी अड्डे के पास के ताजी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए. ब्रितानी रक्षा मंत्री ने कहा है कि मामले की जाँच हो रही है और वे इस मामले पर और कुछ नहीं बोलेंगे. गौरतलब है कि शनिवार को शिया मुस्लिमों के पवित्र माने जाने वाले करबला शहर में हुए आत्मघाती हमले में 42 लोग मारे गए थे. इसके अलावा दक्षिणी बग़दाद में जदरियाह पुल पर हुए बम धमाके में कम से कम दस लोग मारे गए थे. अमरीका के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने राजधानी में सुरक्षा बंदोबस्त कड़े करने के लिए इस साल फरवरी में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान शुरू किया था. लेकिन इस अभियान ने बावजूद बग़दाद में अमूमन हर दिन कार और आत्मघाती विस्फोट की घटनाएँ होती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में धमाके, लगभग 50 की मौत14 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी संसद पर हमला, आठ की मौत12 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती 'महिला' का हमला10 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीकी सैनिकों से इराक़ छोड़ने को कहें'08 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ से कुछ भी सकारात्मक नहीं मिला'08 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'रॉकेट हमले' में 15 लोगों की मौत08 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||