|
नौसैनिकों को बंधक बनाने की जाँच शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की नौसेना ने इस बात की जाँच शुरू कर दी है कि किन परिस्थितियों में उसके 15 नौसैनिकों को ईरान ने बंधक बनाया था. इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने इस बात से इनकार किया है कि ब्रितानी नौसैनिकों की रिहाई के बदले ईरान के साथ किसी तरह का सौदा हुआ. इस बीच रिहा हुए सभी 15 नौसैनिक ब्रिटेन पहुँच गए हैं जहाँ वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष वे अपनी आपबीती सुना रहे हैं. टोनी ब्लेयर ने इस नौसैनिकों की रिहाई पर कहा, "उनकी रिहाई के लिए न कोई सैदा हुआ, न बातचीत और ना ही कोई गुप्त समझौता." हीथ्रो हवाई अड्डे पर रिहा नौसैनिकों के पहुँचने के बाद ब्लेयर ने उनकी वापसी पर खुशी ज़ाहिर की. अधिकारियों ने इस बात से भी इनकार किया कि पूरी घटना के लिए ब्रिटेन ने माफी माँगी है. ईरानी टेलीविज़न ने वहां के सर्वोच्च धार्मिक नेता के सलाहकार के हवाले से ख़बर दी थी कि ब्रिटेन ने पत्र भेज कर माफी माँगी है. ब्रितानी अधिकारियों का कहना है कि कुछ दिनों पहले ब्रिटेन और ईरान के बीच लिखित संवाद हुआ था लेकिन यह सिर्फ़ कूटनीतिक संवाद का हिस्सा है. बातचीत इस बीच रिहा हुए नौसैनिकों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की बात हो रही है. वे ये बता रहे हैं कि किन परिस्थितियों में उन्हें बंधक बनाया गया. नौसैनिक ये भी बता रहे हैं कि बंधक बनाए जाने के बाद ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड ने उनके साथ कैसा वर्ताव किया. उनके परिजनों का कहना है कि बंधक रहने के दौरान कुछ नौसैनिकों को एक-दूसरे से अलग रखा गया. इस घटना के बाद ब्रितानी नौसेना ने उत्तरी खाड़ी में मालवाहक जहाजों पर चढ़ना फिलहाल बंद कर दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बंधकों की अदला-बदली से इनकार31 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ईरान का 'अक्षम्य व्यवहार' निंदनीय : बुश31 मार्च, 2007 | पहला पन्ना नौसैनिकों की तस्वीरें ईरानी टीवी पर28 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन के ईरान से द्विपक्षीय रिश्ते स्थगित28 मार्च, 2007 | पहला पन्ना नौसैनिक मुद्दे पर ब्लेयर की चेतावनी27 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटिश नौसैनिकों से तेहरान में पूछताछ26 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'नौसैनिकों पर मुक़दमा चल सकता है'25 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन ने ईरान से स्पष्टीकरण माँगा23 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||