BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 मार्च, 2007 को 13:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नौसैनिक मुद्दे पर ब्लेयर की चेतावनी
ब्लेयर
ब्लेयर ने नौसैनिकों को बंधक बनाए जाने की निंदा की है
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा है कि ईरान में बंधक बनाकर रखे गए 15 ब्रितानी नौसैनिकों की रिहाई के लिए अगर कूटनीतिक प्रयास कामयाब नहीं होते हैं तो यह मुद्दा "एक नए दौर" में दाख़िल हो सकता है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालाय ने कहा है कि अगर कूटनीतिक प्रयास नाकाम होते हैं तो इस बारे में और सबूत जारी करना पड़ सकता है कि 15 नौसैनिकों का दल ईरानी जलक्षेत्र में दाख़िल ही नहीं हुआ था.

ब्रितानी प्रधानमंत्री के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि टोनी ब्लेयर ने "एक नए दौर" के बारे में जो टिप्पणी की है उसमें "किसी सख़्त कूटनीतिक कार्रवाई की तरफ़ इशारा नहीं है, जैसे कि ईरानी राजदूतों को निष्कासित करना या फिर सैनिक कार्रवाई."

प्रवक्ता ने कहा, "हम स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि हम इस बारे में बिल्कुल सुनिश्चित हैं कि हमारे नौसैनिक इराक़ी जलक्षेत्र में थे. हमने इस बारे में ईरान को अभी कोई जानकारी नहीं दी है."

प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने एक टेलीविज़न चैनल से कहा, "हमारे नौसैनिकों की तुरंत रिहाई होनी चाहिए. हम फिलहाल इसके लिए कूटनीतिक प्रयास कर रहे हैं और ईरान सरकार को यह समझना होगा कि उन्हें हिरासत में रखने की कोई दलील नहीं हो सकती."

ब्लेयर ने कहा, "हमें उम्मीद है कि हम ईरान सरकार को इस वास्तविकता का अहसास कराने में कामयाब हो जाएंगे कि उन्हें हमारे नौसैनिकों को रिहा करना होगा, नहीं तो यह मुद्दा फिर एक नए दौर में दाख़िल हो जाएगा."

ब्रिटेन की विदेश मंत्री मार्ग्रेट बैकेट ने 15 ब्रितानी नौसैनिकों की "जल्द वापसी" का आहवान किया है.

इस बीच 15 नौसैनिकों के दल में एकमात्र महिला फ़े टर्नी के परिवार ने कहा है कि ये हालात उनके लिए बहुत परेशानी वाले हैं.

बीबीसी को बताया गया है कि 15 ब्रितानी नौसैनिकों के इस दल को ईरान की राजधानी तेहरान में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर के एक अड्डे पर रखा गया है.

ईरान का कहना है कि ब्रितानी नौसैनिक ईरानी जलक्षेत्र में मौजूद थे, जब गत शुक्रवार को उन्हें हिरासत में लिया गया लेकिन ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा है कि नौसैनिकों का यह दल संयुक्त राष्ट्र के एक निर्देश के तहत इराक़ी जलक्षेत्र में थे.

टोनी ब्लेयर ने कहा कि इन 15 नौसैनिक कर्मचारियों की सुरक्षा और रिहाई बहुत अहम है.

ईरानः क्या होगा आगे?
ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चल रहे विवाद से जुड़े सवालों के जवाब.
इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका ने दी ईरान को चेतावनी
01 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>