|
ब्रिटिश नौसैनिकों से तेहरान में पूछताछ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान ने कहा है कि वह मध्य-पूर्व की खाड़ी में बंधक बनाए गए ब्रिटिश नौसैनिकों से तेहरान में पूछताछ कर रहा है. उन पर ईरानी जलसीमा में घुसने का आरोप है. ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि ब्रिटिश रॉयल नेवी के 14 पुरूष और एक महिला कर्मचारी ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के संरक्षण में हैं. उस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये नौसैनिक कहीं ख़ुफ़िया जानकारी तो एकत्रित नहीं कर रहे थे. हालाँकि ब्रिटिश सरकार ने इस आरोप को गलत बताया है. इस बीच ईरान के विदेश उपमंत्री मेहज़ी मुस्तफ़ा का कहना है कि बंधक बनाए गए सभी नौसैनिक स्वस्थ हैं. उन्होंने इस बात को ख़ारिज कर दिया कि बंधक बनाते समय ये नौसैनिक इराक़ी जलसीमा में थे. चेतावनी इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री मनुचेहर मोत्तकी ने कहा है कि बंधक बनाए गए ब्रिटिश नौसैनिकों के ख़िलाफ़ अवैध तरीक़े से ईरानी जलसीमा में घुसने का मामला चलाया जा सकता है. ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र ने उसके ख़िलाफ़ प्रतिबंध और कड़ा कर दिया है. इसी के बाद विदेश मंत्री मनुचेहर मोत्तकी ने न्यूयॉर्क में ये चेतावनी दी. इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने ब्रिटिश नौसैनिकों को बंधक बनाए जाने की घटना की निंदा की है. बर्लिन में यूरोपीय संघ के शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेने गए ब्लेयर ने इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण और गलत बताया. इन नौसैनिकों को शुक्रवार को ईरान और दक्षिणी इराक़ के बीच शहत-अल-अरब जलमार्ग में बंधक बना लिया गया था. ईरान के कट्टरपंथी छात्रों ने इन नौसैनिकों के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की माँग की है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ईरान पर प्रतिबंधों के प्रस्ताव पर सहमति14 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ख़ुद वकालत करना चाहते हैं अहमदीनेजाद11 मार्च, 2007 | पहला पन्ना जारी रहेगा ईरान का परमाणु कार्यक्रम11 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीका ने दी ईरान को चेतावनी01 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना सुरक्षा परिषद ने ईरान पर प्रतिबंध लगाए23 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने फ़ैसला अन्यायपूर्ण बताया23 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||