BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 मार्च, 2007 को 23:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नौसैनिकों की तस्वीरें ईरानी टीवी पर
फ़े टर्नी
ईरान ने फ़े टर्नी को छोड़ने की बात कही है
ईरान के सरकारी टेलीविज़न ने बंधक बनाए गए ब्रिटेन के 15 नौसैनिकों की तस्वीरें दिखाई हैं और उनमें से एक महिला नौसैनिक का साक्षात्कार प्रसारित किया है.

26 वर्षीय फ़े टर्नी ने कहा है कि जब उन्हें पकड़ा गया तो वे ईरानी समुद्री सीमा में चले गए थे.

हालांकि ब्रिटेन का कहना है कि नौसैनिक ईरान के जलक्षेत्र में गए ही नहीं थे.

इन तस्वीरों के दिखाए जाने पर ब्रिटेन ने आपत्ति और चिंता जताई है.

उल्लेखनीय है कि इन नौसैनिकों को बंधक बनाए जाने का विरोध करते हुए ब्रिटेन ने उनकी रिहाई तक ईरान के साथ सभी तरह के द्विपक्षीय संबंधों को स्थगित करने की घोषणा की है.

इन नौसैनिकों को ईरान के रिवोलुशनरी गार्ड्स ने पिछले शुक्रवार खाड़ी में पकड़ा था.

साक्षात्कार

नौसैनिकों में एकमात्र महिला फ़े टर्नी का जो साक्षात्कार प्रसारित किया गया है, उसमें उन्होंने कहा है, "ज़ाहिर है कि हम सीमा लाँघ गए थे."

उन्होंने कहा कि उनके साथ अच्छा बर्ताव किया गया है और सभी 15 नौसैनिकों को कोई हानि नहीं पहुँचाई गई है.

ईरान ने पहले ही घोषणा कर दी है कि ईरान फ़े टर्नी को जल्दी ही रिहा कर देगा.

ब्रितानी नौसैनिक
नौसैनिकों को वर्दी में खाना खाते दिखाया गया है

अभी यह पता नहीं चला है कि किन परिस्थितियों में फ़े टर्नी का साक्षात्कार रिकॉर्ड किया गया.

जब साक्षात्कार चल रहा था तो उन्होंने सिर पर स्कार्फ़ बाँध रखा था और सिगरेट पी रहीं थीं.

इसके अलावा एक पत्र भी दिखाया गया है जो टर्नी ने अपने परिजनों को लिखा है. इस पत्र में भी लिखा गया है कि वे ईरानी सीमा में चले गए थे.

टेलीविज़न पर जो तस्वीरें दिखाई गई हैं, उनमें नौसैनिकों को अपनी वर्दी पहने हुए खाना खाते दिखाया गया है.

आपत्ति

बीबीसी के सुरक्षा संवाददाता फ़ैंक गार्डनर का कहना है कि उनकी दृष्टि में जो कुछ भी फ़े टर्नी कह रही थीं वह उन्हें लिखकर दिया गया था.

उनका कहना है कि ऐसा नहीं लग रहा था कि वे अपनी मर्ज़ी से कुछ कह रही हैं.

उधर ब्रिटेन की विदेश मंत्री मार्गरेट ब्रिकेट ने तस्वीरें टेलीविज़न पर दिखाने पर आपत्ति जताई है और साथ ही कहा है कि वे नौसैनिकों पर दबाव डाले जाने को लेकर चिंतित हैं.

उन्होंने एक व्यक्तिगत पत्र का इस तरह उपयोग किए जाने पर भी आपत्ति जताई है.

उनका कहना है कि इससे परिजनों का तनाव बढ़ेगा.

ब्रिटेन आँकड़ों के आधार पर दावा कर रहा है कि नौसैनिकों को ईरानी जलक्षेत्र से नहीं पकड़ा गया है.

ब्रितानी नौसेना ने भी इसे ग़लत और अनुचित बताया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>