|
नौसैनिकों पर 'ईरान में मुक़दमा नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख ने एक साक्षात्कार में कहा है कि ब्रितानी नौसैनिकों के ख़िलाफ़ ईरान में कोई मुक़दमा नहीं चलाया जाएगा. सुरक्षा परिषद के प्रमुख अली लारीजानी ने कहा कि ईरान पकड़े गए 15 ब्रितानी नौसैनिकों के खिलाफ़ मुक़दमा नहीं चलाना चाहता है. ब्रितानी नौसैनिकों को 11 दिन पहले ईरान के 'रेवोल्युशनरी गार्ड्स' ने पकड़ लिया था. इनपर आरोप था कि वे ईरान के जलक्षेत्र में आ गए थे. हालांकि ब्रितानी सरकार ईरान के इस आरोप का खंडन करते हुए कहती रही है कि उसके नौसैनिक दरअसल इराक़ी जल क्षेत्र में ही गश्त लगा रहे थे. एक ब्रितानी टेलीविज़न को दिए गए अपने साक्षात्कार में अली लारीजानी ने कहा कि उन्हें आशा है कि इस पूरे विवाद का हल कूटनीतिक प्रयासों से निकाला जा सकता है. हालांकि उन्होंने इस मसले पर ब्रितानी सरकार के रुख़ को कड़वाहट भरा बताते हुए ब्रिटेन की आलोचना भी की है. लारीजानी के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ब्रितानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे भी कूटनीतिक प्रयासों के पक्ष में हैं. विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि लारीजानी के इस ताज़ा बयान के बाद ब्रिटेन ईरान के साथ मंगलवार को बात करेगा. लारीजानी ने यह भी कहा है कि ब्रितानी सैनिक ईरान के जलक्षेत्र में आ गए थे और इस तथ्य को स्थापित करने के लिए जाँच शुरू की जा सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें बंधकों की अदला-बदली से इनकार31 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ईरान का 'अक्षम्य व्यवहार' निंदनीय : बुश31 मार्च, 2007 | पहला पन्ना नौसैनिकों की तस्वीरें ईरानी टीवी पर28 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन के ईरान से द्विपक्षीय रिश्ते स्थगित28 मार्च, 2007 | पहला पन्ना नौसैनिक मुद्दे पर ब्लेयर की चेतावनी27 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटिश नौसैनिकों से तेहरान में पूछताछ26 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'नौसैनिकों पर मुक़दमा चल सकता है'25 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन ने ईरान से स्पष्टीकरण माँगा23 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||