|
सुरक्षा परिषद ने की कड़ी आलोचना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र ने सुरक्षा परिषद ने इराक़ में महासचिव बान की मून की पत्रकार वार्ता के दौरान हुए बम धमाके को आतंकवादी कार्रवाई करार दिया है और इसकी निंदा की है. महासचिव बान की-मून की बग़दाद में चल रही पत्रकारवार्ता में उस समय व्यवधान पड़ा जब इस इमारत से मात्र पचास मीटर की दूरी पर राकेट हमले किए गए. संयुक्त राष्ट्र महासचिव इस धमाके से घबराए से नज़र आए और लेकिन इससे कोई घायल नहीं हुआ. बान की-मून ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बनने के बाद जनवरी में इराक़ का दौरा किया था. धमाके से अफ़रातफ़री बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस धमाके की वजह से पूरी इमारत और उसकी खड़कियाँ खड़खड़ा गईं थीं. संवाददाता का कहना है कि धमाका रॉकेट हमले की वजह से हुआ लगता है. इराक़ी टीवी में दिखाया जा रहा था कि बान की-मून और इराक़ के प्रधानमंत्री नूर मलिकी पास पास बैठे थे और संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रहे थे. अचानक एक धमाका हुआ और कैमरा का फोकस भी गड़बड़ा गया. इसके बाद बान की मून मेज के नीचे बचते नज़र आए लेकिन थोड़े समय बाद वो सामान्य हो गए. लेकिन नूर मलिकी पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव के ऊपर छत से हल्की सीमेंट की परत गिरती नज़र आई. लेकिन इसके बाद दोनों नेताओं ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिए. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में विद्रोहियों के साथ बातचीत21 मार्च, 2007 | पहला पन्ना अली अब्बास के बेमिसाल अनुभव 22 मार्च, 2007 | पहला पन्ना अली अब्बास के बेमिसाल अनुभव 22 मार्च, 2007 | पहला पन्ना फ़लूजा में लड़ाई, आठ चरमपंथियों की मौत21 मार्च, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम के सहयोगी रमादान को फाँसी20 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ी शरणार्थियों की अनदेखी'20 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||