|
सद्दाम की एक और वीडियो क्लिप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक वेबसाइट पर एक ऐसी वीडियो क्लिप दिखाई गई है जिसमें इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने के बाद की हालत में दिखाया गया है. इस वीडियो क्लिप में सद्दाम हुसैन का शव अस्पताल के एक बिस्तर पर लिटाया हुआ दिखाया गया है, उनकी गर्दन पर एक घाव भी नज़र आता है और उनका सिर एक तरफ़ मुड़ा हुआ दिखाई देता है. इस वीडियो क्लिप के बारें कहा गया है कि यह अनाधिकारिक रूप से बनाई गई है और इसे शायद किसी मोबाइल टेलीफ़ोन के कैमरे से बनाया गया है. ग़ौरतलब है कि 30 दिसंबर 2006 को सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने की घटना की भी वीडियो फ़िल्म सामने आई थी और उसके बारे में कहा गया था कि उसे भी ग़ैरक़ानूनी रूप से बनाई गई वीडियो बताया गया है. संवाददाताओं का कहना है कि इस वीडियो से लोगों में यह ग़ुस्सा बढ़ सकता है कि सद्दाम हुसैन को किस तरह से फाँसी दी गई और फाँसी देने के बाद उनके साथ किस तरह का बर्ताव हुआ. आवाज़ें नई वीडियो क्लिप में एक शव को किसी अस्पताल या शवग्रह की ट्रॉली पर रखा हुआ दिखाया गया है और वहाँ से बहुत से लोग गुज़रते हुए नज़र आते हैं, अलबत्ता उन लोगों की सिर्फ़ टाँगें ही नज़र आती हैं. वीडियो क्लिप बनाने वाला व्यक्ति यह दिखाने के बाद शव की चादर उठाकर सद्दाम हुसैन का सिर अपनी वीडियो में दिखाता है. सद्दाम हुसैन की गर्दन कंधे की तरफ़ 90 डिग्री तक मुड़ी हुई नज़र आती है और उनके गले पर साफ़ रूप से लाल रंग का एक घाव नज़र आता है जो क़रीब तीन सेंटीमीटर चौड़ा है. यह घाव ठीक जबड़े के नीचे नज़र आता है और इसके बारे में कहा गया है कि यह फाँसी दिए जाने की वजह से बना हो सकता है. सद्दाम हुसैन का एक गाल कुछ लाल नज़र आता है और ऐसा लगता है कि उस पर कुछ ख़रोंच लगी हों. उनके कफ़न पर भी ख़ून के कुछ धब्बे नज़र आते हैं. 27 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में अनेक आवाज़ें भी सुनाई देती हैं जिनमें शायद उन लोगों की भी हैं जो फ़िल्म बना रहे थे. जैसे ही सद्दाम हुसैन का चेहरा दिखाने के लिए कफ़न हटाया जाता है तो कोई व्यक्ति कहता है, "जल्दी करो, जल्दी करो, मैं एक से चार तक गिनूंगा." एक अन्य व्यक्ति कहता है, "अबू अली, अब आप इसे संभालो." 'शहीद' का दर्जा यह वीडियो क्लिप सबसे पहले एक अरबी वेबसाइट पर नज़र आई है जिसे सद्दाम हुसैन की बाथ पार्टी का समर्थक माना जाता है. इस वेबसाइट पर वीडियो क्लिप के साथ लिखा गया, "दिवंगत अमर शहीद, राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की एक नई फ़िल्म." हालाँकि सद्दाम हुसैन के शव पर जो घाव नज़र आते हैं उन्हें फाँसी की वजह से बना हुआ बताया जा रहा है लेकिन बीबीसी संवाददाता ओलीवर कोनवे का कहना है कि सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने की घटना की फ़िल्म बनाने भर का तथ्य ही कुछ लोगों का ग़ुस्सा बढ़ाने के लिए काफ़ी है. तीस दिसंबर 2006 को जब सद्दाम हुसैन को फाँसी दी गई थी तो उन्हें फाँसी के तख़्ते तक पहुँचाने और फंदा पहनाने से लेकर मौत के अंतिम क्षण तक की वीडियो बनाने के मामले पर पहले भी इराक़ के सुन्नी समुदाय में ख़ासा ग़ुस्सा देखा गया था. दुनिया भर में भी इस पर इसी तरह की प्रतिक्रिया हुई थी और अनेक लोगों ने सद्दाम हुसैन को मौत की सज़ा दिए जाने के तरीके की निंदा की थी. मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक ने कहा था कि इस गुप्त वीडियो क्लीप ने सद्दाम हुसैन को एक शहीद का दर्जा दे दिया है. सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने की जो आधिकारिक वीडियो क्लिप बनाई गई थडर अंतिम क्षणों में शांत और सौम्य नज़र आते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें संयुक्त राष्ट्र ने फाँसी रोकने की अपील की07 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में सैनिक बढ़ाने को लेकर चेतावनी07 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम के सहयोगियों को फाँसी इसी सप्ताह07 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फाँसी के आलोचकों को चेतावनी06 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में '30 चरमपंथी मारे गए'06 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम की फाँसी के तरीक़े से चिंतित बुश05 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'फाँसी नहीं टाली जाएगी'04 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना प्रधानमंत्री पद छोड़ना चाहता हूँ: मलिकी03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||