|
बान ने महासचिव पद का कार्यभार संभाला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण कोरिया के पूर्व विदेश मंत्री बान की-मून ने सोमवार से न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के पद का कार्यभार संभाल लिया है. वे संयुक्त राष्ट्र के आठवें और पिछले 35 साल में पहले एशियाई हैं, जो संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बने हैं. बान की-मून ने कोफ़ी अन्नान से इस पद का कार्यभार संभाला. कोफ़ी अन्नान दस साल संयुक्त राष्ट्र महासचिव रहने के बाद सेवानिवृत हुए हैं. बान की-मून ने कहा है कि वे सेतु बनाने और सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करने का काम करेंगे. बीबीसी संवाददाता लौरा ट्रेविलियन का कहना है कि ऐसी सोच रखने वाले लोगों की संयुक्त राष्ट्र को इस समय सख़्त ज़रूरत है. उनके मुताबिक संयुक्त राष्ट्र इस समय विकसित और विकासशील देशों के खेमों में बँटा हुआ है. बान की-मून ने बार-बार कहा है कि वे संयुक्त राष्ट्र में सुधार चाहते हैं लेकिन अपनी कूटनीतिक प्राथमिकताओं के बारे में उन्होंने कुछ ख़ास नहीं बताया है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा है कि वे सबसे श्रेष्ठ नैतिक मूल्यों को कायम करना चाहते हैं. उनकी ये घोषणा इराक़ के संदर्भ में महत्वपूर्ण है क्योंकि वहाँ संयुक्त राष्ट्र के 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें बान ने महासचिव पद की शपथ ली14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना अन्नान ने अमरीका की आलोचना की11 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'स्पष्ट प्रस्ताव में उत्तर कोरिया की निंदा हो'14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बान की-मून संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव13 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बान महासचिव पद की दहलीज़ पर03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'मुझे मेहनत का सही सिला नहीं मिला'03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना शशि थरूर ने उम्मीदवारी वापस ली02 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र महासचिव पर नया सुझाव22 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||