|
'विपक्षी राजनेता धमाकों के ज़िम्मेदार' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
थाईलैंड के प्रधानमंत्री सुरायुद चुलानोंट ने रविवार को बैंकॉक में हुए धमाकों के लिए विरोधी राजनीतिज्ञों को ज़िम्मेदार ठहराया है. इन धमाकों में तीन लोग मारे गए थे और 38 घायल हुए थे. जिनमें कई विदेशी पर्यटक भी हैं. सुरायुद ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर कहा कि ये उन लोगों का काम है जिन्होंने पहले सत्ता गँवाई. सेना ने तत्कालीन प्रधानमंत्री टाकसिन चिनावाट को सत्ता से हटाकर सुरायुद को प्रधानमंत्री बनाया था. सरकार ने नए साल पर होने वाले सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और शहर की सुरक्षा को लेकर आपात बैठक बुलाई है. अभी तक स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल पा रहा है कि धमाके किसने किए और उनका उद्देश्य क्या था. आरोप प्रधानमंत्री सुरायुद ने कहा," ये सिर्फ़ पिछली सरकार का काम नहीं है बल्कि इससे वो सब लोग जुड़े हैं जिन्होंने पहले सत्ता गँवाई थी. हम इस समय ये नहीं बता सकते कि इसमें कौन सा समूह सबसे अधिक सक्रिय था." सरकार ने थाईलैंड के दक्षिणी इलाक़ों के मुस्लिम चरमपंथियों को इन बम धमाकों के लिए ज़िम्मेदार नहीं ठहराया है. थाई प्रधानमंत्री का कहना था," बम धमाके करने वालों का उद्देश्य राजनैतिक था और वो पूरे थाईलैंड में अस्थिरता पैदा करना चाहते थे." चिनावाट के वकील ने एक थाई अख़बार को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री उस समय चीन में थे और उनका धमाकों में कोई हाथ नहीं है. बैंकॉक में जनजीवन अब सामान्य होता जा रहा है और शहर के सभी हिस्सों में आवाजाही पर कोई रोक नहीं हैं. धमाकों के बाद शहर के कुछ हिस्सों में यातायात रोक दी गई थी. अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों जैसी ख़ास जगहों पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीनगर में विस्फोट, कई हताहत16 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस असम में धमाकों से पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त12 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस गुवाहाटी में बम फटा, 17 घायल21 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मालेगाँव मामले की जाँच सीबीआई करेगी21 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पेशावर हवाईअड्डे में धमाका, एक की मौत26 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||