BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 21 दिसंबर, 2006 को 14:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मालेगाँव मामले की जाँच सीबीआई करेगी
मालेगांव विस्फोट
विस्फोटों में पैंतीस से भी ज्यादा लोग मारे गए थे
महाराष्ट्र सरकार ने मालेगाँव विस्फोटों की जाँच केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई को सौंपने का फ़ैसला किया है.

इन विस्फोटों में 35 से भी अधिक लोग मारे गए थे.

महाराष्ट्र के मालेगांव में 8 सितंबर को कम से कम तीन विस्फोट हुए थे.

इन विस्फोटों से ठीक एक महीने पहले मुंबई की लोकल ट्रेनों में श्रृंखलाबद्ध तरीके से हुए विस्फोटों में 180 से अधिक लोग मारे गए थे.

मालेगाँव में ज़्यादातर आबादी मुसलमानों की है और यहाँ के निवासियों ने राज्य पुलिस की जाँच पर असंतोष जताया था.

उनकी शिकायतों को विधानसभा के कई सदस्यों का भी समर्थन हासिल था.

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री आरआर पाटिल ने बीबीसी को बताया कि स्थानीय निवासियों और विधायकों की माँग के बाद जाँच का कार्य सीबीआई को सौंपा गया.

जाँच

हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि इसका यह मतलब कतई नहीं है कि राज्य पुलिस अपना काम ठीक तरह से नहीं कर रही थी.

उन्होंने कहा कि न्याय केवल होना ही नहीं चाहिए, होते हुए दिखना भी चाहिए. इसलिए पुलिस के मनोबल पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

मालगाँव की घटना से एक माह पहले ही हिरासत में लिए गए एक युवक शफ़ी को भी पुलिस ने अभियुक्त बना दिया था.

इससे आहत स्थानीय समुदाय ने केवल मुसलमानों को ही निशाना बनाए जाने की शिकायत की थी.

पुलिस ने कई मुस्लिम युवाओं का संबंध लश्करे तैयबा से होने की बात कही थी और मुंबई बम विस्फोटों में उनके भी शामिल होने का आरोप लगाया था.

भारत ने पाकिस्तान के भी इसमें शामिल होने की बात कही थी. हालाँकि पाकिस्तान ने इन आरोपों का खंडन किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
मालेगाँव में शांति, कर्फ़्यू हटा
09 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
लोगों से संयम बरतने की अपील
08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
मालेगाँव में तीन धमाके, 32 की मौत
08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'धमाकों में आरडीएक्स का प्रयोग'
11 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
विस्फोटों की जाँच के लिए समति गठित
10 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>