|
श्रीनगर में विस्फोट, कई हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीनगर शहर के बीचों-बीच एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ है. प्रारंभिक सूचना है कि कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है और जम्मू कश्मीर राज्य के एक पूर्व मंत्री सहित 60 से अधिक घायल हो गए हैं. बीबीसी के श्रीनगर संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन के अनुसार मरने की संख्या अधिक भी हो सकती है क्योंकि घायलों में कई की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि शहर के व्यस्त इलाक़े में कार बम से यह विस्फोट किया गया है. पुलिस का कहना है कि विस्फोट पूर्व मंत्री उस्मान मजीद को ही निशाना बनाकर किया गया था. पुलिस का कहना है कि चरमपंथियों ने विस्फोटक से भरी कार मजीद की बुलेटप्रूफ़ कार से टकरा दी जिससे विस्फोट हुआ. इस हमले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री उस्मान मजीद घायल हुए हैं लेकिन उनकी हालत ख़तरे से बाहर बताई गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विस्फ़ोट के लिए टूरिस्ट रिसेस्पशन सेंटर रोड पर स्थित जम्मू कश्मीर बैंक के मुख्यालय को चुना गया था.
यह व्यस्त इलाक़ों में है और वहाँ उस समय आने-जाने वाले लोगों और दुकान में ख़रीददारी करने वाले लोगों की भीड़ थी. अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट के लिए आरडीएक्स का उपयोग किया गया. श्रीनगर में दो हफ़्ते पहले मुख्यमंत्री बदलने के बाद से हिंसा की घटनाओं में एकाएक बढ़ोत्तरी होती दिख रही है. मंगलवार को श्रीनगर से 40 किलोमीटर दूर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ग़ुलाम हसन मीर की रैली में बम विस्फोट किया गया था. इस विस्फोट में भी पाँच लोगों की मौत हो गई थी और पचास घायल हुए थे. सोमवार को लालचौक में चरमपंथियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था जिसके बाद लंबी मुठभेड़ चलती रही और इसमें पाँच लोगों की मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथी मारा गया, मुठभेड़ ख़त्म15 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस शपथ ग्रहण से पहले श्रीनगर में धमाका02 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर पर कड़ा रुख़ छोड़ सकते हैं'30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस कश्मीरी वाघा बॉर्डर के रास्ते लौटे13 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा स्थगित11 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||