|
गुवाहाटी में बम फटा, 17 घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस का कहना है कि असम की राजधानी गुवाहाटी के व्यस्त बाज़ार में बम फटने से 17 लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक धमाका अठगाँव बाज़ार में हुआ जो गुवाहाटी के बीचोबीच स्थित है.घायलों में तीन की हालत गंभीर है. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बाज़ार के निकट से गुजरने वाली रेलवे लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने अलगाववादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम यानी अल्फ़ा पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. हालाँकि अल्फ़ा ने अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ग़ौरतलब है कि सितंबर में अल्फ़ा और केंद्र सरकार के बीच बातचीत टूट जाने के बाद असम में कई धमाके हुए हैं. बातचीत टूटने के बाद सेना को फिर से अल्फ़ा विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान में लगा दिया गया है. इन हमलों में अब तक 20 से ज़्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं और कई बार गैस-तेल पाइपलाइन को नुकसान पहुँचा है. | इससे जुड़ी ख़बरें असम में मारा गया 'लादेन'15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भूटान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा सील03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हड़ताल के बीच मनमोहन की यात्रा02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस गुवाहाटी में बम विस्फोट: दो की मौत23 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हिंसा के बाद असम के शहर में कर्फ़्यू19 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम में झड़प: सात लोगों की मौत18 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||