|
गुवाहाटी में बम विस्फोट: दो की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में पुलिस का कहना है कि गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के निकट हुए एक बम विस्फोट में दो लोग मारे गये हैं. इस घटना में कम से कम सात लोगों के घायल होने की ख़बर है. पुलिस के अनुसार यह विस्फोट पार्किंग क्षेत्र के निकट हुआ जहाँ लोगों की काफ़ी भीड़ थी. यह क्षेत्र सैनिकों के ट्रांज़िट कैंप से काफ़ी नज़दीक है जहाँ पर बड़ी संख्या में सैनिकों का आना जाना होता है. अभी तक किसी ने इस घटना की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि पुलिस को संदेह है कि इस घटना के पीछे चरमपंथी संगठन उल्फा का हाथ हो सकता है. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार और उल्फा चरमपंथियों के बीच पिछले सितंबर में शांति वार्ता टूट जाने के बाद हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हुई है. हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं में कम से कम 20 लोग मारे गये हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें असम में संघर्षविराम ख़त्म, कार्रवाई शुरु24 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम में सुरक्षा की समीक्षा06 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम में धमाकों से पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त12 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम में झड़प: सात लोगों की मौत18 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हिंसा के बाद असम के शहर में कर्फ़्यू19 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||