|
इराक़ी पुलिस स्टेशन पर कार्रवाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी और इराक़ी सैनिकों ने बसरा शहर में एक पुलिस स्टेशन पर हमला करके उसे नष्ट कर दिया है. सेना का कहना है कि यह पुलिस स्टेशन विवादित पुलिस अधिकारी चला रहे थे, जो अपराध शाखा से जुड़े हुए थे. ब्रितानी सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि जमाएत पुलिस स्टेशन से 127 क़ैदियों को छुड़ा लिया गया है. सेना को ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी कि इन क़ैदियों को फाँसी दिए जाने की योजना है. इस कार्रवाई में एक हज़ार से ज़्यादा सैनिकों ने हिस्सा लिया. कार्रवाई के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर भी पुलिस स्टेशन के ऊपर मँडरा रहे थे. ब्रितानी सेना का दावा है कि छुड़ाए गए क़ैदियों को काफ़ी प्रताड़ित किया गया था और कुछ तो इतनी बुरी तरह घायल थे, जो चल भी नहीं पा रहे थे. 'अपराध का अड्डा' सेना का ये भी कहना है कि गंभीर अपराध शाखा के पुलिस अधिकारी अपराध रोकने की बजाए अपराध में शामिल थे. उन्होंने जमाएत पुलिस स्टेशन को अपराधियों का अड्डा बताया. सेना की ये कार्रवाई स्थानीय समय के मुताबिक तड़के दो बजे शुरू हुई. शुक्रवार को सात इराक़ी अधिकारियों को ग़िरफ़्तार किया गया था. उन पर शक था कि वो भ्रष्ट हैं और शहर में आत्मघाती दस्ते की अगुआई करते हैं. ब्रिटिश प्रवक्ता ने बताया कि ये हमला उस कार्रवाई का ही हिस्सा है जिसके तहत गंभीर अपराध शाखा के ख़िलाफ़ अभियान शुरू किया गया था. ब्रिटेन के क़रीब 7200 सैनिक दक्षिणी इराक़ में हैं जिसमें से अधिकतर बसरा क्षेत्र में हैं. इराक़ के दूसरे बड़े शहर बसरा में शियाओं की आबादी ज़्यादा है और वहाँ हमेशा जातीय मुठभेड़ें होती रहती हैं. इराक़ पर 2003 में अमरीकी नेतृत्व वाले विदेशी गठबंधन के हमले के बाद से बसरा में ब्रिटिश सैनिक तैनात हैं और उस इलाक़े की प्रमुख ज़िम्मेदारी उन्हीं पर रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बारह हज़ार इराक़ी पुलिसकर्मी मारे गए'24 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'ब्रिटेन की इराक़ नीति से ईसाई ख़तरे में'23 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी पुलिस पर ब्रितानी फ़ौज का छापा22 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'नुक़सान के बावजूद इराक़ युद्ध सार्थक'22 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना नजफ़ की सुरक्षा इराक़ी बलों के हवाले20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||