|
मध्य पूर्व में गृहयुद्ध की चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जॉर्डन के राजा अबदुल्ला ने चेतावनी दी है कि अगले साल इराक, लेबनान और फ़लस्तीनी इलाक़ों में जारी संघर्ष और राजनैतिक संकट गृह युद्ध में बदल सकता है. किंग अबदुल्ला ने अमरीकी टेलीविज़न 'एबीसी' को दिए इंटरव्यू में दुनिया भर के नेताओं से अनुरोध किया है कि वे इस क्षेत्र में व्याप्त संकट को दूर करने के लिए निर्णायक कदम उठाएँ. उन्होंने कहा कि इस इलाक़े की सारी समस्यायों का जड़ इसराइल-फ़लस्तीन विवाद है, इसलिए आने वाले कुछ महीनों में शांति प्रक्रिया को तेज़ करने की कोशिश करनी चाहिए. इस बीच ईरान ने कहा है कि वो कुछ शर्तों के साथ इराक़ में शांति स्थापना में मदद करने के लिए तैयार है. पेशकश ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने इराक़ संकट को दूर करने में मदद की पेशकश की है. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि अमरीका और उसके सहयोगी देशों की सेनाएँ जब तक इराक़ से नहीं हटेंगी वो कोई मदद नहीं कर सकते. ईरानी राष्ट्रपति ने अमरीका को मध्य-पूर्व में ज़ोर ज़बर्दस्ती करने से बाज आने की भी सलाह दी है. उनका बयान ऐसे समय में आया है जब अमरीकी प्रशासन इराक़ में हिंसा ख़त्म करने के लिए ईरान और सीरिया की मदद लेने की सोंच रहा है. इराक़ के राष्ट्रपति जलाल तालाबानी भी घरेलू मसलों पर सोमवार को अहमदीनेजाद से मिलने वाले हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें संघर्ष विराम को लेकर प्रतिबद्ध हैं राजनेता26 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल-फ़लस्तीनियों में संघर्ष विराम25 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना राष्ट्रीय एकता सरकार पर बातचीत टली20 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अरब देशों ने अमरीका की निंदा की12 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका ने ग़ज़ा प्रस्ताव को वीटो किया11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास और फ़तह समझौते के क़रीब06 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल की ताज़ा कार्रवाई में सात मरे04 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||