|
सड़क दुर्घटना से बचाने का सेक्सी तरीक़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डेनमार्क के अधिकारियों ने वाहन चालकों को तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाने के ख़तरे के प्रति आगाह करने का एक सेक्सी तरीक़ा खोज लिया है. वे एक टॉपलेस यानी बिना अधोवस्त्र पहने युवती का उपयोग कर रहे हैं. अधिकारियों ने एक नकली समाचार रिपोर्ट तैयार की है जिसमें यह टॉपलेस युवती एक साइन बोर्ड की ओर इशारा कर रही है जिसमें लिखा हुआ है - अधिकतम गतिसीमा 50 किलोमीटर. इंटरनेट पर इसका वीडियो भी डाल दिया गया है. इससे युवा वाहन चालक इसकी ओर आकर्षित तो हो रहे हैं लेकिन महिलावादियों का कहना है कि वे इस तरीक़े को नापसंद करते हैं. उल्लेखनीय है कि डेनमार्क में सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाने वाले लोगों में से एक चौथाई यानी 25 प्रतिशत लोग अधिक रफ़्तार के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में मरते हैं. डेनमार्क की सड़क सुरक्षा से जुड़ी जुलिया पाउली ने बीबीसी को बताया कि इस नए प्रयोग का असर आमतौर पर सकारात्मक ही रहा है. उनका कहना था, "यदि आपको युवाओं तक कोई बात पहुँचानी है तो इसे उनके तरीक़ों से पहुँचाना होगा...और इसलिए टॉपलेस युवतियाँ काम कर रही हैं." उन्होंने कहा कि इस विज्ञापन का असर ज़्यादातर सकारात्मक ही रहा है क्योंकि जिस उम्र सीमा के लोगों के लिए इसे तैयार किया गया है उनमें 50 प्रतिशत से अधिक लोगों का कहना है कि अब वे रफ़्तार बढ़ाते समय ख़तरों के बारे में सोचते हैं. यह पूछने पर कि क्या युवा महिला ड्राइवरों को इसी तरह से आगाह करने के लिए क्या पुरुषों को उनका पिछला हिस्सा उघाड़े हुए दिखाया जाएगा, तो उन्होंने कहा, "देखते हैं...हो सकता है." | इससे जुड़ी ख़बरें बंदूक छुड़ाने के लिए अनूठी हड़ताल13 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना लंदन में बना एक अलग सा पार्क24 मई, 2006 | पहला पन्ना विश्व कप के दौरान मुफ़्त कंडोम11 जून, 2005 | पहला पन्ना मतदान बढ़ाने के लिए सेक्स का सहारा 23 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना साथी नहीं तो सिगरेट ही सही30 अगस्त, 2004 | पहला पन्ना दफ़्तर के लिए कामसूत्र27 जुलाई, 2004 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||