BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 मई, 2006 को 21:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंदन में बना एक अलग सा पार्क
पार्क में लोगों के लिए दिशा निर्देश भी होंगे
लंदन में एक ऐसा थीम पार्क शुरु होने जा रहा है जहाँ न तो झूले हैं और न आम पार्कों की तरह मनोरंजन के दूसरे साधन.

ये सेक्स थीम पार्क है जो 70 लाख पाउंड (लगभग 55 करोड़) रुपए की लागत से बनाया गया है.

पार्क सात सितंबर को शुरु होने जा रहा है और जिनकी भी उम्र 18 साल या उससे अधिक होगी 15 पाउंड की टिकट ख़रीद कर इसमें प्रवेश पा सकेंगे.

'एकैडमी ऑफ़ सेक्स एंड रिलेशनशिप' के इस पार्क में सात खंड हैं जिसमें सुख और चरमसुख का खंड भी शामिल है.

10,500 वर्गफ़ुट में बने इस पार्क का निर्माण 'तथ्यों को मिथकों से अलग करने और लोगों को एक बेहतर प्रेमी बनाने' के लिए किया गया है.

इसके संयोजकों का अनुमान है कि इसे देखने के लिए हर साल कोई छह लाख लोग आएँगे.

मनपंसद साथी

पार्क में सिलिकॉन से बने आदमक़द मॉडल भी होंगे जिसे छूकर दर्शक कामोत्तेजना पैदा करने वाले बिंदुओं की पहचान कर सकेंगे.

वहाँ अलग-अलग रुपाकार के शरीर के अंग भी रखे जाएँगे जिसे जोड़कर दर्शक अपने पसंद का साथी भी तैयार कर सकेंगे.

 एक बेमिसाल प्रेमी बनने के लिए जिसको जो जानकारी चाहिए होगी, वो हम उपलब्ध करवाएँगे
डॉ सारा ब्रिवर, निदेशक

इसके अलावा वहाँ दिशा-निर्देश होंगे कि अच्छा चुंबन किस तरह लिया जाता है.

इसमें एक ऐसा खंड भी होगा जिसमें दर्शकों को असुरक्षित यौन संबंधों के ख़तरों से आगाह किया जाएगा.

एकैडमी के निदेशक डॉ सारा ब्रिवर ने कहा, "जब हम ज़्यादा यौन संबंध बनाते हैं तो और ज़्यादा यौन संबंध बनाने की इच्छा करते हैं और जब हम यौन संबंध कम बनाते हैं तो भी हम ज़्यादा यौन संबंध की इच्छा करते हैं."

उन्होंने कहा, "पार्क में कोई सीमा तय नहीं है, एक बेमिसाल प्रेमी बनने के लिए जिसको जो जानकारी चाहिए होगी, वो हम उपलब्ध करवाएँगे."

इससे जुड़ी ख़बरें
सेक्स प्रतिबंध समय से पहले हटा
20 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
साथी नहीं तो सिगरेट ही सही
30 अगस्त, 2004 | पहला पन्ना
द. कोरिया का 'रंगारंग' अतीत
25 मई, 2003 | पहला पन्ना
मदद से बढ़े प्रेम
12 जून, 2003 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>