|
लंदन में बना एक अलग सा पार्क | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन में एक ऐसा थीम पार्क शुरु होने जा रहा है जहाँ न तो झूले हैं और न आम पार्कों की तरह मनोरंजन के दूसरे साधन. ये सेक्स थीम पार्क है जो 70 लाख पाउंड (लगभग 55 करोड़) रुपए की लागत से बनाया गया है. पार्क सात सितंबर को शुरु होने जा रहा है और जिनकी भी उम्र 18 साल या उससे अधिक होगी 15 पाउंड की टिकट ख़रीद कर इसमें प्रवेश पा सकेंगे. 'एकैडमी ऑफ़ सेक्स एंड रिलेशनशिप' के इस पार्क में सात खंड हैं जिसमें सुख और चरमसुख का खंड भी शामिल है. 10,500 वर्गफ़ुट में बने इस पार्क का निर्माण 'तथ्यों को मिथकों से अलग करने और लोगों को एक बेहतर प्रेमी बनाने' के लिए किया गया है. इसके संयोजकों का अनुमान है कि इसे देखने के लिए हर साल कोई छह लाख लोग आएँगे. मनपंसद साथी पार्क में सिलिकॉन से बने आदमक़द मॉडल भी होंगे जिसे छूकर दर्शक कामोत्तेजना पैदा करने वाले बिंदुओं की पहचान कर सकेंगे. वहाँ अलग-अलग रुपाकार के शरीर के अंग भी रखे जाएँगे जिसे जोड़कर दर्शक अपने पसंद का साथी भी तैयार कर सकेंगे. इसके अलावा वहाँ दिशा-निर्देश होंगे कि अच्छा चुंबन किस तरह लिया जाता है. इसमें एक ऐसा खंड भी होगा जिसमें दर्शकों को असुरक्षित यौन संबंधों के ख़तरों से आगाह किया जाएगा. एकैडमी के निदेशक डॉ सारा ब्रिवर ने कहा, "जब हम ज़्यादा यौन संबंध बनाते हैं तो और ज़्यादा यौन संबंध बनाने की इच्छा करते हैं और जब हम यौन संबंध कम बनाते हैं तो भी हम ज़्यादा यौन संबंध की इच्छा करते हैं." उन्होंने कहा, "पार्क में कोई सीमा तय नहीं है, एक बेमिसाल प्रेमी बनने के लिए जिसको जो जानकारी चाहिए होगी, वो हम उपलब्ध करवाएँगे." | इससे जुड़ी ख़बरें लाइबेरिया में 'सहायता के बदले सेक्स' 08 मई, 2006 | पहला पन्ना सृजनशील लोगों पर बरसता है प्यार30 नवंबर, 2005 | विज्ञान सेक्स प्रतिबंध समय से पहले हटा20 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना साथी नहीं तो सिगरेट ही सही30 अगस्त, 2004 | पहला पन्ना कामसूत्र से प्रेरित चायदानियाँ28 जून, 2003 | पहला पन्ना द. कोरिया का 'रंगारंग' अतीत25 मई, 2003 | पहला पन्ना मदद से बढ़े प्रेम 12 जून, 2003 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||