|
इराक़ ने ईरान का निमंत्रण स्वीकार किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी राष्ट्रपति जलाल तालाबानी ने देश में चल रही हिंसा पर काबू पाने के लिए ईरान के साथ चर्चा के ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के न्योते को मंज़ूर कर लिया है. इराक़ी राष्ट्रपति के कार्यालय ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति तालाबानी शनिवार को राष्ट्रपति अहमदीनेजाद से बातचीत करने के लिए ईरान जाएँगे. कार्यालय का ये भी कहना है कि संभावना है कि चर्चा ईराक़ की सुरक्षा पर केंद्रित होगी. अपुष्ट ख़बरों के अनुसार सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद भी इस बातचीत के दौरान मौजूद हो सकते हैं. अमरीका ने इस घोषणा का सतर्कता से स्वागत किया है. लेकिन अमरीकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि इससे पूर्व ईरान ने इराक़ में हिंसा पर काबू पाने के लिए मदद देने के वादों पर अमल नहीं किया है. पर्यवेक्षकों का मानना है कि हो सकता है कि ईरान के कूटनीतिक प्रयास अमरीका के ईरान और सीरिया को इस मुद्दे पर सहयोग देने पर मजबूर करने के प्रयासों को विफल करने के लिए किए जा रहे हों. अमरीका ईरान और सीरिया पर आरोप लगाता आया है कि इराक़ में बढ़ रही हिंसा में इन दोनो देशों का हाथ है. महत्वपूर्ण है कि सीरिया के विदेश मंत्री वालिद अल-मोअल्लेम आजकल इराक़ की यात्रा पर हैं और वे सर्वोच्च स्तर पर इराक़ी नेताओं से बीतचीत कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ईरान, सीरिया उल्लंघन कर रहे हैं'15 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान को भी शामिल किया जाए: ब्लेयर13 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अमरीका अन्य देशों को दोष देना बंद करे'02 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'लेबनान में तख़्ता पलटने की साजिश'01 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अंतरराष्ट्रीय समुदाय प्रयास तेज़ करे' 27 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने 'परमाणु कार्यक्रम' तेज़ किया27 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बहुमत ईरान पर सैन्य कार्रवाई के ख़िलाफ़21 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||